UP First Phase Voting: यूपी में जमकर बरसे वोट, 8 घंटे की वोटिंग में सपा ने की 53 शिकायतें, जानें- कितना हुआ कुल मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 8 निर्वाचन क्षेत्रों- रामपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में मतदान संपन्न हो गए. यूपी में 7 बजे तक के अपेडट के अनुसार 57.7 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया साइट पर 53 शिकायतें पोस्ट की. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने इन शिकायतों को हारने का बहाना बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसभी 8 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो 6 बजे तक संपन्न हो गया. सुबह के शुरुआती कुछ घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही हालांकि दिन चढ़ने के साथ-साथ यूपी के पहले फेज में मतदान फर्स्ट क्लास पास हुआ.
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के ट्विटर (एक्स) हैंडल से साइलेंट पीरियड में प्रचार करने को आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए भाजपा ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की. सपा ने कहा कि अवगत कराना है कि आज प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. प्रथम चरण के मतदान हेतु प्रचार की समय सीमा 17 अप्रैल को ही सायं 06 बजे समाप्त हो गई थी. साइलेन्ट पीरियड चल रहा है, साइलेन्ट पीरियड के दौरान आज दिनांक 19 अप्रैल को 01:34 PM पर समाजवादी पार्टी के आफिसियल X एकाउंट (ट्विटर) से समाजवादी पार्टी व उनके द्वारा समर्थित सभी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की गई है. समाजवादी पार्टी के द्वारा साइलेन्ट पीरियड में अपने आफिसीयल X (ट्विटर) एकाउंट से प्रथम चरण के सभी प्रत्याशियों की फोटो लगाकर वोट की अपील करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 का उल्लघंन है. अतःप्रार्थना है कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों पर कठोर दण्डानात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें.
पहले चरण के चुनाव में इन सीटों पर जिन वीवीआईपी नेताओं की साख दांव पर लगी है. उसमें एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन बसपा के की दिग्गज नेता शामिल हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज मतदाताओं द्वारा कर दिया जाएगा और इनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
सहारनपुर सीट पर बीजेपी ने राघव लखनपाल को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही बसपा ने यहां से माजिद अली को उम्मीदवार बनाया है. कैराना सीट पर बीजेपी ने प्रदीप कुमार, सपा ने इकरा हसन और कांग्रेस ने माजिद अली को टिकट दिया है.
वहीं मुजफ्फरनगर में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को तीसरी बार मौका दिया है, अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने हरेंद्र मलिक और बसपा ने दारा सिंह प्रजापति पर दांव लगाया है. इसके साथ ही बिजनौर सीट गठबंधन के तहत रालोद के खाते में आई है, जिस पर रालोद ने अपने विधायक चंदन चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है. बिजनौर सीट पर सपा ने दीपक सैनी और बसपा ने चौधरी विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है.
इसके साथ ही नगीना सीट पर ने बीजेपी ने ओमकुमार, सपा ने मनोज कुमार और बसपा ने सुरेंद्र पाल सिंह को उतारा है. वहीं भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जिनके मैदान में आने से मकुबला त्रिकोणीय माना जा रहा है.
मुरादाबाद सीट पर सपा ने रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया है और बीजेपी ने सर्वेश सिंह, बसपा ने इरफान सैफी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं रामपुर सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी पर दांव लगाया है. सपा ने रामपुर सीट पर दिल्ली के इमाम मोहिबुल्ला नदवी पर दांव लगाया है और बसपा ने जीशान खान को रामपुर से टिकट दिया है.
पीलीभीत सीट से बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काट कर यूपी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने इस सीट पर भगवत सरन गंगवार को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही पीलीभीत में बसपा ने अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू पर दांव लगाया है.
उत्तराखंड की बात करें तो पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक 53 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. यहां अधिकारियों ने बताया कि कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं और 83 लाख से अधिक लोग वोटर हैं. अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे मतदान समाप्त होने पर पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदान प्रतिशत 53.56 दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि पहले से ही कतारों में खड़े लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अनुमति दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, आज मतदान शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुआ। विभिन्न राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग माध्यमों, मुख्तः ईमेल के माध्यम से EVM के खराब होने की शिकायतें मिली. बहुत तत्परता से सभी शिकायतों को जिलों को भेजा गया. कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, एक बूथ के बाहर दो पक्षों में छिटपुट हाथापाई हुई, वहां पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई. कुल मिलाकर आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है.
अब यूपी में दूसरे चरण के लिए अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान कराए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -