UP GIS 2023: यूपी में 29 हजार करोड़ का निवेश करेगा सिंगापुर, हाई कमिश्नर ने 20 एमओयू किए साइन
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अब यूपी को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सिंगापुर के साथ 20 एमओयू साइन किए गए हैं, जिससे सरकार राज्य को साफ सुथरा बनाने के लिए सिंगापुर के साथ सहयोग करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाई कमिश्नर ऑफ सिंगापुर टू इंडिया हिज एक्सीलेंस सिमोन वोंग ने बताया कि हमें पता चला कि यूपी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है तो हमने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर पहले पार्टनर कंट्री का दर्जा मांगा.
इसी के साथ हाई कमिश्नर सिमोन वोंग ने कहा कि हम यहां सीएम योगी आदित्यनाथ के वन ट्रिलियन डॉलर के सपने को साकार करने में पूरी मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सीएम योगी में विश्वास करते हैं और हम एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के यूपी के दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं.
सिमोन वोंग ने आगे कहा कि हम उत्तर प्रदेश के साथ 29 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रहे हैं और इसी के चलते 20 एमओयू साइन किए गए हैं. जिससे राज्य को विकसित करने के लिए सिंगापुर पूरी मदद करेगा.
सिमोन वोंग ने कहा कि एमओयू के माध्यम से गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट ट्रांसफर होगा, जिसमें स्किल ट्रांसफर, अर्बन सॉल्यूशंस, ट्रैफिक व्यवस्था और ई गवर्नेंस आदि चीजों को प्रदेश में विकसित करने में सिंगापुर उत्तर प्रदेश की मदद करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -