एक्सप्लोरर

UP Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की रैली में युवाओं में उत्‍साह, प्रियंका-अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना  

UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रियंका गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव आज गोरखपुर में जनसभा करने पहुंचे, जहां युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दी. वहीं इस सभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई.

UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रियंका गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव आज गोरखपुर में जनसभा करने पहुंचे, जहां युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दी. वहीं इस सभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई.

गोरखपुर में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की रैली

1/8
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी के गोरखपुर में गठबंधन की रैली में भीषण गर्मी में भी युवाओं में खूब उत्‍साह दिखाई द‍िया. इस अवसर पर बेकाबू हुई युवाओं की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को खूब मशक्‍कत करनी पड़ी. युवाओं का जोश-जुनून देखकर सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी गदगद हो गए. मीडिया मंच के अलावा अपने नेताओं की झलक पाने के लिए समर्थक कुर्सी और बैरिकेडिंग के ऊपर तक चढ़ गए. समर्थकों की भीड़ की वजह से कई जगह पर बैरिकेडिंग भी टूट और कुर्सियां भी टूट गईं. इस अवसर पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.   
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी के गोरखपुर में गठबंधन की रैली में भीषण गर्मी में भी युवाओं में खूब उत्‍साह दिखाई द‍िया. इस अवसर पर बेकाबू हुई युवाओं की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को खूब मशक्‍कत करनी पड़ी. युवाओं का जोश-जुनून देखकर सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी गदगद हो गए. मीडिया मंच के अलावा अपने नेताओं की झलक पाने के लिए समर्थक कुर्सी और बैरिकेडिंग के ऊपर तक चढ़ गए. समर्थकों की भीड़ की वजह से कई जगह पर बैरिकेडिंग भी टूट और कुर्सियां भी टूट गईं. इस अवसर पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.   
2/8
गोरखपुर के सहारा स्‍टेट ग्राउंड में शनिवार को गठबंधन की सपा-कांग्रेस की रैली में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दुपहरी में थोड़ी बहुत छाया मिल रही है. युवा चारों तरफ गमछे से जो धूप बचाकर खड़े हैं, उन्हें धन्यवाद देते हैं. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी का जो गोरखधंधा चल रहा है, उसे खत्म कर देंगे. पिछले 10 साल से जिनकी सरकार चल रही है, वो झूठे वादे कर रहे हैं. वे 400 पार नहीं, 400 हार जाएंगे. वे ये बताएं कि 543 में कितनी 400 पार बन रही है. उन्‍हें जनता 143 नहीं, 40 के लिए भी तरसा देगी. लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
गोरखपुर के सहारा स्‍टेट ग्राउंड में शनिवार को गठबंधन की सपा-कांग्रेस की रैली में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दुपहरी में थोड़ी बहुत छाया मिल रही है. युवा चारों तरफ गमछे से जो धूप बचाकर खड़े हैं, उन्हें धन्यवाद देते हैं. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी का जो गोरखधंधा चल रहा है, उसे खत्म कर देंगे. पिछले 10 साल से जिनकी सरकार चल रही है, वो झूठे वादे कर रहे हैं. वे 400 पार नहीं, 400 हार जाएंगे. वे ये बताएं कि 543 में कितनी 400 पार बन रही है. उन्‍हें जनता 143 नहीं, 40 के लिए भी तरसा देगी. लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
3/8
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि 7 वें चरण में गुस्सा 7 वें आसमान पर होगा. गोरखपुर और आसपास के जिले में बेरोजगार है. गोरखपुर और लखनऊ वालों ने बेरोजगार बनाया है, तो 1 जून की तारीख को दिल्ली वालों को बेरोजगार बना दो. किसानों की लागत बढ़ गई है. किसानों के लगातार नैनो यूरिया डालने से पैदावार नहीं बढ़ी. नैनो यूरिया वाले विदेश भाग गए. सारे परीक्षा का पेपर लीक हो गए. पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. ये गरीब के घर पर बुलडोजर चला देते हैं. इस सरकार में पेपर लीक हुए नहीं है, कराए गए हैं. जिससे नौजवानों को नौकरी न मिल पाए. ये आने वाली पीढ़ी और संविधान बचाने का चुनाव है.
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि 7 वें चरण में गुस्सा 7 वें आसमान पर होगा. गोरखपुर और आसपास के जिले में बेरोजगार है. गोरखपुर और लखनऊ वालों ने बेरोजगार बनाया है, तो 1 जून की तारीख को दिल्ली वालों को बेरोजगार बना दो. किसानों की लागत बढ़ गई है. किसानों के लगातार नैनो यूरिया डालने से पैदावार नहीं बढ़ी. नैनो यूरिया वाले विदेश भाग गए. सारे परीक्षा का पेपर लीक हो गए. पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. ये गरीब के घर पर बुलडोजर चला देते हैं. इस सरकार में पेपर लीक हुए नहीं है, कराए गए हैं. जिससे नौजवानों को नौकरी न मिल पाए. ये आने वाली पीढ़ी और संविधान बचाने का चुनाव है.
4/8
अखिलेश ने कहा कि इस बार समुद्र मंथन नहीं संविधान मंथन होगा. ये उलटा-पुलटा मुख्यमंत्री हैं. यहां दुकानें बनवा ली. नाला साफ हुआ कि नहीं? बरसात आने वाली है. आप लोगों ने तैरना सीख लिया है कि नहीं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस वे 90 किमी का फोरलेन 6 हजार करोड़ का बन रहा है. आप देख लीजिए किस तरह के घोटाले हो रहे हैं. घर जाकर जोडि़एगा. नौजवानों की मोटरसाइकिल कितनी महंगी हो गई है. दवाइयां कितनी महंगी हो गई. राशन में पहले क्या दे रहे थे. आज गरीब को क्या मिल रहा है, पहले दाल-चना मिल रहा था. हम राशन के साथ आटा और डाटा भी देंगे. हम लोगों के लैपटॉप की भी नकल कर ली. वो चलता है क्या. समाजवादी एम्बुलेंस खराब कर दी. हमने 500 बेड का अस्पताल दिया. सपा का 100 नम्बर 112 हो गया, पुलिस वाले भैया लोग को लगा कि रेट बढ़ा लो.
अखिलेश ने कहा कि इस बार समुद्र मंथन नहीं संविधान मंथन होगा. ये उलटा-पुलटा मुख्यमंत्री हैं. यहां दुकानें बनवा ली. नाला साफ हुआ कि नहीं? बरसात आने वाली है. आप लोगों ने तैरना सीख लिया है कि नहीं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेस वे 90 किमी का फोरलेन 6 हजार करोड़ का बन रहा है. आप देख लीजिए किस तरह के घोटाले हो रहे हैं. घर जाकर जोडि़एगा. नौजवानों की मोटरसाइकिल कितनी महंगी हो गई है. दवाइयां कितनी महंगी हो गई. राशन में पहले क्या दे रहे थे. आज गरीब को क्या मिल रहा है, पहले दाल-चना मिल रहा था. हम राशन के साथ आटा और डाटा भी देंगे. हम लोगों के लैपटॉप की भी नकल कर ली. वो चलता है क्या. समाजवादी एम्बुलेंस खराब कर दी. हमने 500 बेड का अस्पताल दिया. सपा का 100 नम्बर 112 हो गया, पुलिस वाले भैया लोग को लगा कि रेट बढ़ा लो.
5/8
अखिलेश ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन जबरदस्ती लगवा दी. अब उससे नुकसान की बात हो रही है. वैक्सीन लगाने वाली कंपनी कह रही है कि वैक्सीन वापस ले लेंगे. उल्टा-पुलटा मुख्यमंत्री बताएं कि शरीर से वैक्‍सीन कैसे वापस निकालेंगे? गोरखपुर वालों बताओ जानवर कितना परेशान कर रहा है? काजल-सदल को जिताना है. मुंबई वाले सांसद कितनी छुट्टी पर रहते हैं? इस बार उनकी छुट्टी कर दोगे कि नहीं? उन्‍होंने कहा कि सांसद का श्‍मशानघाट वाला भाषण तो आपने सुना होगा, कैसे सीधे स्‍वर्ग जाओगे. उनके पास कलाकार है, तो हमारे पास भी कलाकार हैं. कोई वोट से रोके तो रुकोगे तो नहीं? पुलिसवाले भी साथ दे रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं अग्निवीर की तरह पुलिसवालों की नौकरी भी 3 साल की न हो जाय.
अखिलेश ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन जबरदस्ती लगवा दी. अब उससे नुकसान की बात हो रही है. वैक्सीन लगाने वाली कंपनी कह रही है कि वैक्सीन वापस ले लेंगे. उल्टा-पुलटा मुख्यमंत्री बताएं कि शरीर से वैक्‍सीन कैसे वापस निकालेंगे? गोरखपुर वालों बताओ जानवर कितना परेशान कर रहा है? काजल-सदल को जिताना है. मुंबई वाले सांसद कितनी छुट्टी पर रहते हैं? इस बार उनकी छुट्टी कर दोगे कि नहीं? उन्‍होंने कहा कि सांसद का श्‍मशानघाट वाला भाषण तो आपने सुना होगा, कैसे सीधे स्‍वर्ग जाओगे. उनके पास कलाकार है, तो हमारे पास भी कलाकार हैं. कोई वोट से रोके तो रुकोगे तो नहीं? पुलिसवाले भी साथ दे रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं अग्निवीर की तरह पुलिसवालों की नौकरी भी 3 साल की न हो जाय.
6/8
कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि ये पवित्र धरती है. ये संदेश यहां से पूरे देश में भेजना है. ये केंद्र और प्रदेश की सरकारें किसके लिए चल रही है. क्या रोजगार मिला है? देश में 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. पीएम मोदी को बताएं कि अब समय आ गया है. महंगाई कितनी है? गैस सिलिंडर कितने का मिल रहा है? हर चीज महंगी हो रही है. पीएम मोदी की जुबान से क्या निकल रहा है? बिहार के भाषण में ऐसे शब्द इस्तेमाल किया, जो किसी देश के पीएम ने किया होगा. 
कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि ये पवित्र धरती है. ये संदेश यहां से पूरे देश में भेजना है. ये केंद्र और प्रदेश की सरकारें किसके लिए चल रही है. क्या रोजगार मिला है? देश में 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. पीएम मोदी को बताएं कि अब समय आ गया है. महंगाई कितनी है? गैस सिलिंडर कितने का मिल रहा है? हर चीज महंगी हो रही है. पीएम मोदी की जुबान से क्या निकल रहा है? बिहार के भाषण में ऐसे शब्द इस्तेमाल किया, जो किसी देश के पीएम ने किया होगा. 
7/8
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम पद का हम सब आदर करते हैं. क्या पीएम मोदी की जिम्मेदारी नहीं बनती की इस पद की गरिमा रखें? आप देश को इतनी भी असलियत मत दिखाइए. आंखों की शर्म परिवार के लिये रखनी चाहिए. आने वाली पीढ़ी क्या कहेंगी? इनके प्रत्याशी जगह-जगह कह रहे हैं कि संविधान बदलना है. आज कांग्रेस पार्टी की गारंटी है रोजगार और नौकरी हर गरीब परिवार को प्रतिमाह 8,500 रुपए मिलेगा. किसान भाइयों की खेती के समान से जीएसटी हटाएंगे. फसल मुआवजा का भुगतान दिलाएंगे. पढ़ाई के कर्ज माफ करेंगे. दिहाड़ी 400 से कम कोई नहीं दे पाएगा. निषाद भाइयों के लिए बीमा और पहचान पत्र लाएंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम पद का हम सब आदर करते हैं. क्या पीएम मोदी की जिम्मेदारी नहीं बनती की इस पद की गरिमा रखें? आप देश को इतनी भी असलियत मत दिखाइए. आंखों की शर्म परिवार के लिये रखनी चाहिए. आने वाली पीढ़ी क्या कहेंगी? इनके प्रत्याशी जगह-जगह कह रहे हैं कि संविधान बदलना है. आज कांग्रेस पार्टी की गारंटी है रोजगार और नौकरी हर गरीब परिवार को प्रतिमाह 8,500 रुपए मिलेगा. किसान भाइयों की खेती के समान से जीएसटी हटाएंगे. फसल मुआवजा का भुगतान दिलाएंगे. पढ़ाई के कर्ज माफ करेंगे. दिहाड़ी 400 से कम कोई नहीं दे पाएगा. निषाद भाइयों के लिए बीमा और पहचान पत्र लाएंगे.
8/8
प्रियंका गांधी ने कहा कि कप्तानगंज, लक्ष्मीपुर, पडरौना, पटकुइया की चीनी मिल बंद हुई. अरबपति मित्रों के लिए सरकार चलाई है. बुनकरों का ऋण माफ नहीं होता है. पूरी सरकार इलेक्टोरल बांड से चंदा ले रही है. कुशीनगर एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आ रही है. सपा और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए आगे आइए. आपको रोजगार और नौकरी दिलाने का वादा करते हैं. इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस-सपा ने गठबंधन के साथ लड़े हैं उसी तरह की जीत दिलाकर दिखाइए. पीएम मोदी कभी भैसों की बात करते हैं और मंगलसूत्र की बात करते हैं. आवारा पशु की समस्या इनके राज में बनी है. बिजली का बिल इनके राज में कितना अधिक आ रहा है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि कप्तानगंज, लक्ष्मीपुर, पडरौना, पटकुइया की चीनी मिल बंद हुई. अरबपति मित्रों के लिए सरकार चलाई है. बुनकरों का ऋण माफ नहीं होता है. पूरी सरकार इलेक्टोरल बांड से चंदा ले रही है. कुशीनगर एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आ रही है. सपा और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए आगे आइए. आपको रोजगार और नौकरी दिलाने का वादा करते हैं. इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस-सपा ने गठबंधन के साथ लड़े हैं उसी तरह की जीत दिलाकर दिखाइए. पीएम मोदी कभी भैसों की बात करते हैं और मंगलसूत्र की बात करते हैं. आवारा पशु की समस्या इनके राज में बनी है. बिजली का बिल इनके राज में कितना अधिक आ रहा है.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड फोटो गैलरी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड वेब स्टोरीज

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', भारत सरकार की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', इंडिया की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया था पोस्टमार्टम
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

UP Byelection : यूपी उपचुनाव में पुलिस से बहस करने वाली महिला को सपा ने दिया सम्मान!Breaking News : Maharashtra Election के नतीजे से पहले NDA में बढ़ी हलचल! | Congress | Shiv SenaPM Modi Guyana Visit : 'जय श्री राम' के नारों के साथ गयाना में मोदी का जोरदार स्वागत!Breaking News : Maharashtra Election के नतीजों से पहले MVA में हलचल तेज | Congress | Shiv Sena

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', भारत सरकार की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
'PM मोदी या भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं', इंडिया की फटकार के बाद ट्रूडो की अक्ल आई ठिकाने
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया था पोस्टमार्टम
झुंझुनूं में चिता पर लिटाने के बाद जिंदा हुआ शख्स, डरे लोग, डॉक्टरों ने कर दिया था पोस्टमार्टम
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
आ गई तारीख, इस दिन शुरू होगा IPL 2025, अगले तीन साल का शेड्यूल आया सामने!
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
खून से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं जैकी श्रॉफ, जानें इसके लक्षण और बचाव
खून से जुड़ी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं जैकी श्रॉफ, जानें इसके लक्षण और बचाव
Myths Vs Facts: 11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
China Gold Reserves: चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
चीन को मिल गया सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश!
Embed widget