Lucknow Bada Imambara Photos: बेहद खूबसूरत है लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, खूबसूरती देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Bara Imambara in Lucknow: यूपी (UP) के लखनऊ (Lucknow) को नवाबों का शहर कहा जाता है. जहां आपको कई ऐतिहासिक इमारतें और धरोहर देखने को मिलेंगी. आज हम इस रिपोर्ट में आपको यहां के बड़ा इमामबाड़ा से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिसे देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी सैलानी पहुंचते है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा भूलभुलैया और आसफी इमामबाड़ा के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण अवध के नवाब आसफ़उद्दौला ने साल 1784 में कराया था.
इसकी खासियत ये है कि यहां का सेंट्रल हॉल विश्व का सबसे बड़ा वॉल्टेड चैंबर है. इसके अलावा यहां की वास्तुकला भी सैलानियों का मन मोह लेती है.
इस भव्य इमारत का गुंबदनुमा हॉल लगभग 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है. साथ ही इसमें बड़े-बड़े झरोखे भी बनाए गए जो इसकी खूबसूरती और बढ़ा देते है.
इसके अलावा यहां एक शाही हमाम बावड़ी भी हैं, जोकि एक गहरा कुआं है. ये पांच मंजिला है, लेकिन ये सिर्फ दो मंजिला दिखाई देता है और बाकी के तीन मंजिले पानी में डूबी हुई है.
वहीं इमारत की छत पर जाने के लिए करीब 84 सीढ़ियां बनी हैं जो ऐसे बनाई गई है कि कई बार लोग भ्रम में पड़ जाते हैं. यहां लगभग एक हजार से भी अधिक इमामबाड़े की दीवारों के बीच स्थित गलियारे हैं, जिन्हें भूलभुलैया कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -