Lucknow Wall Collapse: लखनऊ में दर्दनाक हादसा, बारिश के बाद दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत, तस्वीरें आईं सामने
Lucknow Rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी है, इस बीच भारी बारिश की वजह से यहां एक दर्दनाक हादसा हो गया. लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में दिलकुशा कॉलोनी में एक दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबकर 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैंट थाना क्षेत्र की दिलकुशा कॉलोनी में ये सभी लोग एक दीवार के सहारे टैंट लगाकर सो रहे थे तभी बारिश की वजह से ये दीवार भर-भराकर इन पर गिर पड़ी. मृतकों में तीन बच्चे, तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, वहीं दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलकुशा हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
ये सभी लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. जो यहां पर दीवार के निर्माण का कार्य कर रहे थे और इसी दीवार के सहारे टैंट बनाकर रह रहे थे. देर रात बारिश के बीच जब ये सभी मजदूर यहां सो रहे थे तभी ये हादसा हो गया.
ये मजदूर यहां अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. दीवार के मलबे में उनका सामान भी बिखरा हुआ देखा जा सकता है. घर के दो चार बर्तन और मलबे में दबी साइकिल हादसे की दर्दनाक तस्वीर बयां कर रही हैं.
यूपी में अगले तीन दिन तक भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -