एक्सप्लोरर
UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी, कौन कहां से है उम्मीदवार, जानें नाम
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी ने यूपी निकाय चुनाव के लिए मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का एलान किया है. यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं.

(भूपेंद्र सिंह चौधरी)
1/6

बीजेपी ने अपने नगर निगम के मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पालिका पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों का एलान किया है. बीजेपी ने इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर जारी किया है.
2/6

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने 10 मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने लखनऊ से सुषमा खर्कवाल को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं मुरादाबाद से बीजेपी ने विनोद अग्रवाल को मेयर का उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के द्वारा जारी लिस्ट में गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बीजेपी ने अशोक तिवारी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया गया. फिरोजाबाद से पार्टी ने कामिनी राठौर, आगरा से हेमलता दिवाकर को उम्मीदवार बनाया है.
3/6

बीजेपी ने काशी क्षेत्र की सभी नगर पालिका परिषद के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. जिसमें बीजेपी ने गाजीपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए सरिता अग्रवाल, जौनपुर नगर पालिका से मनोरमा मौर्या, कौशांबी की भरवारी नगर पालिका से कविता देवी को टिकट दिया है.
4/6

इसके साथ ही बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत सहारनपुर नगर निगम के लिए पार्षद उम्मीदवरों के नाम का भी एलान किया है. साहरनपुर नगर निगम के वार्ड नं 1 से नूतन तौमर, 2 से सुनील पंवार, 3 से राजेश गुप्ता, 4 से अनिल गर्ग, 5 से रीता प्रजापति, 6 से रूकमणि सैनी, 7 से निशा जाटव, 8 से निधि धामन और वार्ड नंबर 9 से मोहर सिंह जाटव को उम्मीदवार बनाया है.
5/6

प्रयागराज नगर निगम के पार्षद चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. बीजेपी की लिस्ट के अनुसार प्रयागराज नगर निगम वार्ड नंबर 1 महेबा से आरती भारतीय, वार्ड नंबर 2 सुलेम सराय से रीना कुमारी, वार्ड नंबर 3 बमरौली ऊपरहार से तारावती देवी, वार्ड नंबर से कुसुम देवी और वार्ड नंबर 5 से दीपिका जैसल को उम्मीदवार बनाया है.
6/6

यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने नगर निकाय चुनाव हेतु मेयर पद पर घोषित सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान मार्गदर्शन और सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आप सभी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर अपने सुदीर्घ अनुभव से 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के समग्र विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.
Published at : 16 Apr 2023 11:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
