In Pics: देव दीपावली पर दुल्हन की तरह सजी काशी नगरी, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, देखिए- तस्वीरें
In Pics: आज देव दीपावली है, इस खास पर्व को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. प्रशासन ने इस पर्व को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारियां की है. वाराणसी के घाट आज 10 लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगें. सीएम योगी खुद इस उत्सव की तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेव दीपावली से एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे और उन्होंने खुद सभी तैयारियों की जानकारी ली. इस अवसर पर वाराणसी के घाट रोशनी से नहाते नजर आए. दूर-दूर तक रोशनी जगमग रोशनी से घाट दुल्हन की तरह सजे दिखाई दिए
वाराणसी में 'दिव्य', 'भव्य' और 'शानदार' देव दीपावली सुनिश्चित करने के लिए गंगा किनारे के 88 घाटों को रिकॉर्ड 10 लाख दीयों से रोशन किया जाएगा और काशी विश्वनाथ धाम को फूलों से सजाया जाएगा. काशी विश्वनाथ धाम को 80 लाख रुपये के फूलों से सजाया जाएगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट से नाव के जरिए पूरी तैयारियां देखी. तस्वीरों में दूर-दूर तक रोशनी की जगमग देखी जा सकती है.
वाराणसी में देव दीपावली पर गंगा के तट पर 'गंगा अवतरण', अन्य धार्मिक कहानियों और भगवान शिव के भजन प्रमुख आकर्षण होंगे. यहां पहुंचने वाले पर्यटक गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की कहानी सुन सकेंगे.
दीयों की रोशनी शाम 5.15 बजे शुरू होगी, जबकि लेजर लाइट एंड साउंड शो शाम 7 बजे शुरू होगा. 3डी लेजर शो के दौरान काशी के घाटों पर ऐतिहासिक इमारतों पर धार्मिक कहानियां जीवंत होंगी और भगवान शिव के भजन भी बजाए जाएंगे. घाट पर लेजर और साउंड शो आठ मिनट तक लाइव रहेगा. हरी आतिशबाजी शाम 7.40 बजे शुरू होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -