Akhilesh-Dimple Love Story: फिल्मी कहानी से कम नहीं है अखिलेश यादव और डिंपल यादव की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरुआत
Akhilesh Yadav And Dimple Yadav Love Story: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी से अपना कैंडिडेट बनाया है. ये सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है. हालांकि डिंपल यादव काफी पहले ही राजनीति में एंट्री कर चुकी है. वो दो बार कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिंपल यादव और अखिलेश यादव की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई थी जब अखिलेश यादव इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई, जिसके बाद दोनो दोस्त बन गए और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
अखिलेश जब पहली बार डिंपल से मिले तब वो सिर्फ 17 साल की थीं और अखिलेश 21 साल के थे. अखिलेश उस वक्त इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और डिंपल स्कूल में थीं. एक दोस्त के यहां अखिलेश और डिंपल की पहली मुलाकात में ही दोस्ती हो गई थी.
पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद भी अखिलेश डिंपल के संपर्क में रहे. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे अखिलेश अक्सर आस्ट्रेलिया से डिंपल को कार्ड और लव-लेटर भेजते रहते थे.
हालांकि शादी के लिए अखिलेश और डिंपल दोनों को अपने-अपने घरवालों को मनाने के लिए खूब पापड़ भी बेलने पड़े थे. दरअसल, अखिलेश जब ऑस्ट्रेलिया से वापस आए तो घरवालों की तरफ से शादी का दबाव बनाया जाने लगा. अखिलेश के सामने समस्या थी कि घर में डिंपल के बारे में कैसे बताएं. ऐसे में अखिलेश ने अपनी दादी की मदद लेते हुए परिवार को डिंपल के बारे में बताया.
कहा जाता है कि मुलायम सिंह को पहले डिंपल यादव पसंद नहीं थी. इसकी वजह ये थी कि उस समय जातिवादी राजनीति चरम पर थी और डिंपल राजपूत थीं. वहीं दूसरी तरफ डिंपल के पिता आर्मी में थे वो भी इस रिश्ते से खुश नहीं थे.
मुलायम सिंह की नाराजगी के बीच भी अखिलेश यादव अड़े रहे. जिसके बाद पिता को बेटे के प्यार के आगे झुकना पड़ा और आखिरकार उन्होंने अखिलेश और डिंपल को शादी की इजाजत दे दी. मुलायम सिंह यादव के बाद डिंपल के पिता भी राजी हो गए और 24 नवंबर 1999 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
आखिरकार परिवारवालों को राजी कर अखिलेश और डिंपल ने सात फेरे लिए. आज ये दोनों बेहद खुशहाल वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं. इनके तीन बच्चे हैं. अखिलेश और डिंपल राजनीति में बिजी रहते हैं बावजूद इसके दोनों अपने परिवार और बच्चों को भी पूरा समय देते हैं.
डिंपल यादव दो बार कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुकी हैं. डिंपल यादव पहली 2012 में कन्नौज सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद बनी थीं. इसके बाद 2014 की मोदी लहर में भी उन्होंने अपनी सीट बचाई और कन्नौज से दूसरी बार सांसद चुनी गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -