UP Nikay Chunav Voting: निकाय चुनाव में वोट डालने के बाद अनुप्रिया पटेल का दिखा खास अंदाज, मुस्कुराकर दी ये प्रतिक्रिया
UP Nikay Chunav 2023 Voting: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनेलाल पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपना वोट डाला
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के पंडित गुप्ता राम इंटर कॉलेज स्टेशन वार्ड 15 में मतदान किया.
अनुप्रिया पटेल इस दौरान मतदान केंद्र पर बाकायदा लाइन में लगकर मतदान करने गई और सभी प्रक्रियाओं का पालन किया.
अनुप्रिया पटेल ने मतदान की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, जिसमें वो मतदान केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ हैं
मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री ने वोटरों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में लोग अपना जज्बा दिखाएं और वोट करें.
अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर कहा कि 'मिर्ज़ापुर के समस्त नागरिकों से अपील है अपने घरों से निकले और मतदान करे. लोकतंत्र के महापर्व में पूर्ण जज़्बा दिखाएं'.
एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री कहा, 'लोकतंत्र की ख़ूबसूरती और ताक़त मतदान ही है. आपका एक वोट बहुमूल्य है. किसी प्रत्याशी की हार-जीत तय कर सकता है. सोच-समझकर मतदान करें और एक सशक्त, समर्पित,मनचाहा जनप्रतिनिधि चुनें.
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और दावा किया कि निकाय चुनाव में बीजेपी और एनडीए की ही जीत होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -