UP Politics: चुनाव के बीच कांग्रेस और सपा का बड़ा खेला, पूर्वांचल में बढ़ सकती है BJP की मुश्किल! जानें- कैसे
लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का खेल बिगाड़ने के लिए बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिलेश यादव संग प्रेस वार्ता में ऐलान किया है कि अगर इंडिया सरकार आई तो पांच नहीं 10 किलो राशन दिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2017 के बाद से यूपी में बीजेपी ने जाति और धार्मिक समीकरणों से अलग अपने लिए एक खास वोटबैंक तैयार किया जिसे लाभार्थी वोटबैंक कहा जाता है. माना जाता है कि इसका एक बड़ा हिस्सा पूर्वांचल में रहता है जिसे सरकारी योजनाओं का जमकर लाभ मिला है.
अब इस वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस के इस प्लान से बीजेपी सकते में है. पूर्वांचल में बीजेपी क्लीन स्वीप करने के मकसद से चुनावी मैदान में उतरी है. वहीं सपा और कांग्रेस का प्लान है कि बीजेपी के इस गढ़ में सेंध लगाई जाए.
INDIA गठबंधन की सरकार खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत, ग़रीबों के लिए हर महीने 10 किलो अनाज देगी. ये एक महत्वपूर्ण घोषणा है. कांग्रेस-UPA सरकार ही खाद्य सुरक्षा क़ानून लाई थी, आज मोदी जी उसी ग़रीबों के राशन पर अपनी तस्वीर चिपकाकर ये जता रहें हैं कि ये उन्होंने दिया है. बल्कि ग़रीबों का मुफ़्त अनाज उनका क़ानूनी हक़ है, जो डॉ मनमोहन सिंह और सोनिया गाँधी की हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया था.
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि चार चरणों के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. चार जून को भाजपा की विदाई हो जायेगी.
खरगे ने लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. इंडिया गठबंधन काफी आगे है. जनता ने नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है.
खरगे ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ वो लोग हैं जो कुछ अमीरों के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरी तरह गरीबों और युवाओं के लिए लोग लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई आरक्षण और संविधान बचाने की लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों में पद खाली हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनको भरने के लिए राजी नहीं. हमारी सरकार बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रही है. हम लोग अमीर और गरीब के अंतर को मिटाने के लिए लड़ रहे हैं. ये देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव है. हमारी आगे की पीढ़ी को बचाने की लड़ाई है. आरक्षण लेने वाले थोड़े लोग हो सकते हैं, लेकिन देश के संविधान को बचाने के लिए हम सबको लड़ना चाहिए.
उन्होंने कहा कि तानाशाही में लोगों के वोट का अधिकार भी सुरक्षित नहीं रहेगा. भाजपा लोगों को डराकर नामांकन दाखिल नहीं करने दे रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सत्ता में आने पर जातीय जनगणना करवाएंगे. इससे लोगों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का अंदाजा लग सके. ये हम देश को कमजोर करने के लिए नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमारे घोषणा पत्र के बारे में झूठ फैला रहे हैं.
दूसरी ओर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है, नौकरी न देने से नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद हो गय़ा. किसान नौजवान, व्यापारी बीजेपी की पुरानी कहानी सुन सुन के थक चुके हैं.
सपा नेता ने कहा कि बुंदेलखंड के लोग भारतीय जनता पार्टी को खंड खंड कर देंगे, INDIA गठबंधन उत्तर प्रदेश में 79 सीटें जीत रहा है औऱ क्यूटो में लड़ाई में है.
अखिलेश ने कहा कि जन समर्थन INDIA गठबंधन के लिए जनता में दिखाई दे रहा है, आने वाले समय में 140 करोड़ की जनता उनको 140 सीटों पर समेट देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -