UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को झटका, इन बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश की सियासत में लोकसभा चुनावों से पहले हलचल शुरू हो गई. प्रदेश में सभी सियासी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं. केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष को बड़ झटका दिया है. जहां समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सोमवार (24 जुलाई) को राजनीति बेहतर भविष्य की तलाश में बीजेपी का दामन थाम लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में विपक्ष के साहब सिंह, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, पूर्व सांसद अंशुल वर्मा, शालिनी यादव, पूर्व विधायक गुलाब सरोज और जगदीश सोनकर जैसे बड़े चेहरे पार्टी में शामिल हुए. इन नेताओं की अपने क्षेत्र और समाज में मजबूत पकड़ मानी जाती है. बीजेपी में इनके शामिल होने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में इनकी भूमिका निर्णायक होगी.
उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. राजनीतिक जानकारों की माने तो बीजेपी ने पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक विपक्षी दलों को झटका देने की तैयारी में जुटी है. पश्चिमी यूपी में सैनी समाज का बड़ा वोट बैंक है. इस समाज के वोट पर साहब सिंह सैनी और राजपाल सिंह सैनी का खासा प्रभाव माना जाता है.
राज्यसभा के पूर्व सदस्य राजपाल सिंह सैनी ने 2022 में खतौली से रालोद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. पूर्वांचल में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर सीट से सपा विधायक रहीं सुषमा पटेल कुर्मी समाज से हैं, पार्टी पूर्वांचल में कुर्मी समाज में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है. पूर्व विधायक जगदीश सोनकर चार बार विधायक रहे हैं. पूर्वांचल के सोनकर समाज में उनकी मजबूत पकड़ है.
वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. शालिनी कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा में पूर्व उपसभापति रहे श्याम लाल यादव की पुत्रवधू हैं. शालिनी यादव ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. जिस दिन उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी, उसी दिन उन्हें सपा ने पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया था. हालांकि, उससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी में मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज बीजेपी परिवार में सपा, आरएलडी और बीएपी को छोड़कर बहुत बड़ा समूह आ गया है. उन्होंने कहा कि मैं राजपाल सैनी का स्वागत करता हूं. साहब सिंह सैनी, जगदीश सोनकर, अंशुल वर्मा, सुषमा पटेल, गुलाब सरोज, शालिनी यादव, राजीव बक्शी, आगरा से रवि भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता यादव, पीयूष यादव, पुष्पेंद्र पासी, मुजफ्फरनगर से श्रीनिवास सैनी समेत सभी नए सदस्यों का अभिनंदन करता हूं.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि हम 2024 में यूपी की 80 सीट जीत रहे हैं. तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. जीत का असर ऐसा होगा कि विपक्षी नेता सोंचेगे कि हम अपनी जमानत कैसे बचाएं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया कि गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रभावित होकर कई बड़े नेताओं ने हमारे साथ जुड़ने का निर्णय लिया. मैं उनका स्वागत करता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -