लोकसभा चुनाव में जिसको हराया उनके साथ नजर आए राहुल गांधी, रायबरेली से सामने आईं तस्वीरें
उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना की. बाद में दिशा की बैठक में शामिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी बचत भवन पहुंचे जहां दिशा की बैठक होनी है. इस बैठक में अदिति सिंह समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
रायबरेली पहुंचने के बाद सांसद राहुल गांधी ने चुरुवा हनुमान मंदिर में हनुमान जी की पूजा-अर्चना की. इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर शेयर कर लिखा गया- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के चुरुवा हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा-अर्चना कर देश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
इसके अलावा राहुल गांधी योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के साथ भी दिखे. लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने दिनेश प्रताप सिंह को ही बड़े अंतर से हराया था.
राहुल के रायबरेली दौरे पर अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली में ‘दिशा’ की बैठक में भाग लेने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी नगर पालिका की ओर से डिग्री कॉलेज चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनाई गयी सड़कों का शिलान्यास करेंगे.
उन्होंने कहा कि बैठक में एजेंडे के तहत जनहित के मुद्दे उठेंगे, जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं.बैठक में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह सहित अन्य विधायक गण व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -