Ram Navami: उत्तर प्रदेश में रामनवमी की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, देंखें तस्वीरें
चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. पंचाग के अनुसार शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और पुष्य नक्षत्र पर रामनवमी का पर्व होता है. आज इसी राम नवमी का पर्व यूपी के लोग भी धूमधाम से मना रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आरोग्य मेले की शुभारंभ करने पहुंचे थे. यहां पर वे एक नन्हीं सी बच्ची को भोजन कराते नजर आये. आज के दिन कन्याओं को भोजन कराने बेहद पुनीत कार्य माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु ने महाराजा दशरथ की ज्येष्ठ पत्नी महारानी कौशल्या के गर्भ से श्रीराम के रूप में सातवां अवतार लिया था. वैसे राम नवमी श्रीराम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. लेकिन इस दिन भगवान श्रीराम के साथ उनके छोटे भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का भी जन्मोत्सव होता है.
रामनवमी के मौके पर श्री राम की पूजा-आराधना और मंत्रों का जाप किया जाता है. साथ ही, इस अवसर पर रामचरितमानस और रामायण का पाठ किया जाता है. शास्त्रों में उल्लेख है कि इस दिन श्री राम के साथ उनके भाई लक्ष्मण की पूजा का भी विशेष फल मिलता है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने आवास पर कन्याओं को आज राम नवमी के उपलक्ष्य पर भोज कराया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
राम नवमी के इस पावन पर्व पर जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिरों में पहुंच रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -