UPSSSC Health Worker Recruitment 2021: यूपी के इस विभाग में महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, 9212 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने फीमेल हेल्थ वर्कर के नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से महिला हेल्थ वर्कर के 9212 पदों को भरा जाएगा योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपीएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन 15 दिसंबर 2021 से आरंभ हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 जनवरी 2022 है.
इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के महिला हेल्थ वर्कर पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर दिए विस्तृत नोटिस को देखें.
कमीशन ने इस बारे में साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कैंडिडेट का आवेदन फीस के साथ पूर्ण रूप से जमा नहीं होता है तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा. शुल्क जरूर भरें.
इसी प्रकार आवेदन में किसी प्रकार की गलती भी स्वीकार नहीं की जाएगी. अप्लाई करते समय सावधानी बरतें और देखें कि कहीं कोई त्रुटि न हो.
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा और इस बारे में आयोग का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा. इन पदों पर यूपी के बाहर के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -