एक्सप्लोरर
Tourist Places: लखनऊ वालों के लिए वीकेंड ट्रिप के बेस्ट ऑप्शन, ज्यादा दूर नहीं हैं ये शानदार टूरिस्ट स्पॉट
Tourist Places News Lucknow: अगर आप लखनऊ के पास रहते हैं और वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो प्रयागराज, अयोध्या, दुधवा नेशनल पार्क बेस्ट ऑप्शन हैं.

लखनऊ के पास बेस्ट टूरिस्ट प्लेस
1/6

Tourist Place Near Lucknow: त्योहारों का सीजन है और छुट्टियों की भी कमी नहीं है. ऐसे में शायद ही कोई ऐसा घुमक्कड़ी का शौकीन होगा जो वीकेंड ट्रिप के मौके पर गंवाना चाहेगा. अगर आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में बताएंगे जहां आप एक परफेक्ट वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
2/6

अयोध्या - राम की नगरी अयोध्या में कम से कम एक बार तो हर कोई दर्शन करना ही चाहता है. अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो लखनऊ करीब सवा सौ किलोमीटर दूर मौजूद अयोध्या आपके लिए एक अच्छी वीकेंड ट्रिप का ऑप्शन हो सकता है. श्रीराम मंदिर निर्माण के दर्शन के साथ ही आप यहां रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा सरयू नदी के किनारे आप अच्छा वक्त बिता सकते हैं.
3/6

चित्रकूट - चित्रकूट में भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण ने वनवास के दौरान 11 वर्ष और 6 महीने यहां बिताए थे. यहां भगवान श्रीराम से जुड़े कई मंदिर और धार्मिक स्थल आपकी इस ट्रिप को परफेक्ट बना देंगे. चित्रकूट की लखनऊ से दूरी करीब 200 किलोमीटर है.
4/6

प्रयागराज - कभी इलाहाबाद के नाम से जाना जाने वाला शहर अब प्रयागराज हो चुका है. यहां आप गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम के दर्शन के अलावा कई ऐतिहासिक इमारतों को विजिट कर सकते हैं. साथ ही धार्मिक मान्यताओं से जुड़े अनेकों स्थल आपकी इस ट्रिप को यादगार बना देंगे.
5/6

दुधवा नेशनल पार्क - दुधवा नेशनल पार्क इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मौजूद है. यहां वन्यजीवों में रुचि रखने वालों और नेचर लवर्स के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आपको 400 से भी ज़्यादा पक्षियों की प्रजाति देखने को मिल सकती है. इसके अलावा मिनी सफ़ारी में भी आप खूब एंजॉय कर सकते हैं.
6/6

देवा शरीफ़ - यूपी की राजधानी लखनऊ से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर बाराबंकी में हाजी वारिस अली शाह की वजह से मशहूर ये जगह आपको ऐतिहासिक इमारतों के लिए आकर्षित करेगी. यहां के स्मारकों पर की गई नक्काशी अद्भुत है. पूरे चांद में इस जगह पर घूमना यादगार रहेगा.
Published at : 04 Oct 2022 10:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion