Varun Gandhi Wedding: वरुण गांधी की शादी की रेयर तस्वीरें देखें, पत्नी Yamini Roy को रखते हैं लाइमलाइट से दूर
Varun Gandhi Yamini Roy Wedding Photos: अपने बेबाकपन और भड़काऊ भाषणों के लिए फेमस बीजेपी नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत ही सीक्रेट रखते हैं. बता दें कि वरुण संजय और मेनका गांधी के बेटे हैं और उन्होंने ग्राफिक डिजाइनर यामिनी रॉय (Yamini Roy) के साथ सात फेरे लिए हैं. वरुण और यामिनी पहली बार न्यूयॉर्क में मिले थे. दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. देखिए दोनों की शादी की रेयर तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2004 में वरुण और यामिनी पहली बार न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान मिले थे. फिर दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा.(PTI Photos)
वरुण ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से एमएससी की पढ़ाई की थी. तब यामिनी न्यूयॉर्क में ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करती थीं. (PTI Photos)
बता दें कि वरुण जहां गांधी परिवार के बेटे है, वहीं यामिनी एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने बंगाल के शांति निकेतन से स्कूली शिक्षा ली और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की. (PTI Photos)
7 साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद वरुण और यामिनी ने शादी का फैसला किया और फिर 6 मार्च 2011 को यूपी के वाराणसी में कांची कामकोटि मठ में दोनों की शादी हुई. (PTI Photos)
बता दें कि अपनी शादी में यामिनी ने वो साड़ी पहनी थी, जो इंदिरा गांधी ने मेनका गांधी को दी थी. वहीं वरुण ने रोहित बल के डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी थी. (PTI Photos)
इस शादी में राहुल गांधी की फैमिली से कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था. हालांकि खबरों के मुताबिक प्रियंका इस शादी में हिस्सा लेने वाली थीं, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. (PTI Photos)
बताते चलें कि वरुण और यामिनी रॉय अब एक बेटी के माता-पिता हैं जिसका अनसुया गांधी है. (PTI Photos)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -