IN Pics: मथुरा में कैसे पहुंचेंगे अस्पताल, क्रेन से खींचनी पड़ रही एंबुलेंस, देखें तस्वीरें
मानसून के शुरु होते ही मथुरा की सड़के लबालब पानी से भर चुकी है. मथुरा की सड़क और अंडरपास तालाब बनने लगे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ ही समय पहले नगर आयुक्त ने सड़कों पर घूम-घूम कर वीडियो और फोटो खिंचवाकर यह दिखाने की कोशिश की थी कि मथुरा का नगर निगम बरसात के पानी से निपटने की पूरी तैयारी कर चुका है. इस बार मथुरा के लोगों को बारिश की वजह से कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन जैसे ही बरसात की शुरुआत हुई तो नगर निगम के हवा हवाई दावों की पोल खोलने लगी.
आप तस्वीरों में सांप देख सकते हैं कि आज सुबह से हो रही बारिश की वजह से फ्लावर के नीचे वाले अंडरपास और सड़क किस तरह से तालाब में तब्दील हो चुकी है.
यह वाक्य मथुरा का ही है. यहां एक स्कूल बस जो बरसात के पानी में फंसी हुई है. इसमें से बच्चों को ट्रैक्टर द्वारा राहगिरो की मदद से निकल गया. हालांकि यह ट्रैक्टर नगर निगम का ही था. जिसको राहगीरों ने रोक कर बस के पास ले जाया गया और ट्रैक्टर में बच्चों को निकाला गया.
साथ ही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि एक एंबुलेंस जो बरसात के पानी में फंसी हुई थी उसको भी जेसीबी की मदद से बाहर निकल गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -