'जीत अभी अधूरी है...बंटेंगे नहीं हटेंगे नहीं', प्रदर्शन के बीच छात्रों के पोस्टर हो रहे वायरल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांगों को स्वीकार करते हुए गुरुवार (14 नवंबर) को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा स्थगित कर दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के इस फैसले से खुश नहीं है और यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन आज शुक्रवार (15 नवंबर) को भी जारी है. प्रदर्शनकारी छात्र थाली पीटकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
छात्रों ने अपने प्रदर्शन में ऐसे पोस्टर लगाए हैं जो काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. छात्रों द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि नॉर्मलाइजेशन नहीं चलेगा, वन डे वन शिफ्ट. बटेंगे नहीं हटेंगे नहीं, बिना हवा न पत्ता हिलता है! बिन लड़े न कुछ मिलता है!! जाति धर्म के झगड़े छोड़ो सही लड़ाई से नाता जोड़ो जैसे शब्द लिखे हुए हैं.
इसके साथ ही दूसरे पोस्टर में फेमस वेब सीरीज पंचायत की भी झलक देखने को मिली है. इस पोस्टर में लिखा है कि देख रहा है विनोद कैसे शांति पूर्ण आंदोलन का पुलिस प्रशासन अभिषेक भारतीय के नेतृत्व में महिलाओं के साथ अभद्रता की जा रही है.
image 6
दूसरी तरफ एक पोस्टर में लिखा गया है भुटकु जल्दी दो चाय ला लोकसेवा आंदोलन में जाना है, छात्रों के भविष्य का सवाल है.
छात्र अपने हाथ में भी पोस्टर लिए नजर आ रहे हैं, जिसमें लिखा है जीत अभी अधूरी है, जब तक हमें पूरी जीत नहीं मिल जाती है. तब तक हम न तो बटेंगे न कटेंगे और न पीछे हटेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -