Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर में गैंडों की जोड़ी को कुछ यूं किया प्यार, देखें तस्वीरें
भारत के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हालिय दिनों विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) समाप्त हुए हैं, इन चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. जिसके बाद केयरटेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भाग दौड़ से दूर गोरखपुर (Gorakhpur) के शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर (Shaheed Ashfaqullah Khan Zoo) पहुंचे. इस दौरान वह पार्क का निरीक्षण करते हुए, जानवरों को पुचकारते नजर आये. वैसे उनका पशु प्रेम किसी से छुपा नहीं है. गोरखपुर के उनके निवास स्थान में बंदर, कुत्ता, गाय जैसे कई दूसरे जानवर भी हैं. कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 27 मार्च को शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर का उद्घाटन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने असम से आए गैंडे के नए जोड़ों को केले खिलाए. कार्यवाहक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर में शेर, भालू, बाघ और हिरण सहित अन्य जानवरों के बाड़ों का भी निरीक्षण किया.
प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए योगी आदित्यनाथ ने, शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़ियाघर के निरिक्षण के दौरान परिसर में एक पीपल का पौधा भी लगाया. योगी के साथ चिड़ियाघर के निदेशक एच. राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर भीमसेन डीएफओ विकास यादव भी थे. इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने उन्हें चिड़ियाघर और जानवरों के बारे में जानकारी दी.
गोल्फ कार्ट से घूमते हुए आदित्यनाथ तेंदुए ‘नारद’ और बाघ ‘अमर’ के बाड़े पर भी रुके, जब वह शेर ‘पटौदी’ के बाड़े के पास पहुंचे तो वह दहाड़ने लगा. वह सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जानवरों के साथ अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जब भी राजनीतिक दौरों, भाग दौड़ और जनसेवा से फ्री होते हैं तो, वह जानवरों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. जानवर भी उनके प्रेम अभिभूत हो अठखेलियां करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -