नाश्ते में हर रोज क्या खाते हैं Yogi Adityanath? जानिए क्या है लंच और डिनर में यूपी के सीएम का पसंदीदा भोजन
Yogi Adityanath Lifestyle: यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ मिली जीत के बाद से योगी आदित्यनाथ का कद और ऊंचा हो गया है. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग यूपी के दूसरी बार मुख्ममंत्री बनें योगी आदित्यनाथ के बारे में जानना चाहते हैं. योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक सफर और व्यक्तिग जिंदगी को जानने के लिए लोग सोशल साइट्स से लेकर गूगल को जमकर खंगाल रहे हैं. चलिए आज हम आपको यहां बताएंगे उत्तर प्रदेश की सत्ता पर दूसरी बार काबिज हुए योगी आदित्यनाथ क्या और किस समय भोजन करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री योगी शाकाहीर भोजन लेते हैं. वे सुबह तकरीबन 9 बजे नाश्ता लेते हैं. नाश्ते में उन्हे हर रोज दलिया खाना पसंद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसमी फल, उबले चने और मूंग खाना भी योगी आदित्यनाथ को भाता है. नाश्ते के दौरान वे पीपता भी जरूर खाते हैं.इसके बाद वे एक गिलास दूध का सेवन करते हैं. (File Photo)
सुबह नाश्ता लेने के बाद योगी आदित्यनाथ काम-काज में जुट जाते हैं. सीएम योगी दोपपहर में अक्सर खाना नहीं खाते हैं. (File Photo)
रात के भोजन में उनकी थाली में चार चपाती, एक कटोरी दाल, खीर और मौसमी सब्जी जरूर होती है. सोने से पहले वे एक गिलास दूध जरूर पीते हैं. (File Photo)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -