Adventure Spot In UP: वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए गोवा या केरला नहीं यूपी की इस जगह का करें रूख, यादगार बन जाएगी वीकेंड ट्रिप
Adventure Spot In UP: अगर आप वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर के शौकीन है, तो आपको इसके लिए कई घंटो का सफर करके गोवा,केरल या उड़ीसा नहीं जाना पड़ेगा. इन सभी चीजों का लुत्फ अब आप यूपी के वाराणसी (Varanasi) और गोरखपुर (Gorakhpur) में स्थित रामगढ़ ताल में ही उठा सकते हैं. यहां अब वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल वाराणसी में कुछ साल पहले ही जलपरिवहन परियोजना 'क्रूज सेवा' शुरू हुई है. जिसके बाद अब यहां पर देश की पहली स्पीड बोट्स, पैरा मोटर्स, बंपी राइड, डेजर्ट बाइक,पैरा सेलिंग,बनाना राइड जैसे वाटर स्पोर्ट्स की भी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं.
गोरखपुर के रामगढ़ ताल को सुंदर रूप देने के लिए योगी सरकार ने ताल के किनारे विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बना दिया है. यहां पर आप एडवेंचरस वाटर स्पोर्ट्स के साथ अंतरराष्ट्रीय जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते हैं.
इसके साथ ही यहां पर कयाकिंग भी शुरू हो चुकी है. साथ ही यहां कयानिंग के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है.
बता दें कि गोरखपुर के रामगढ़ ताल में आपको साउंड एंड लाइट शो, डबल डेकर बोट, कयाकिंग, लेक व्यू पॉइंट जैसी सुविधाएं है और जल्द ही यहां क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट भी आकर्षण का केंद्र बनने वाला है. इसके अलावा रामगढ़ ताल से वाराणसी और प्रयागराज के लिए सी प्लेन सेवा भी शुरू होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -