Hill Stations Near Agra: ताजनगरी आगरा के पास हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, जहां आप गर्मियों की छुट्टियों को बना सकते हैं खास
Hill Stations Near Agra: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और गर्मियों की छुट्टी कहां एंजॉय करनी हैं ये काफी लोगों ने पहले से प्लानिंग कर ली है. हालांकि गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग हिल स्टेशन को ही छुट्टियां बिताने के लिए तरजीह देते हैं. लेकिन हिल स्टेशन के अलावा भी कई ऐसी जगहें ऐसी हैं जहां ना सिर्फ हिल स्टेशन जैसा एहसास लिया जा सकता है और कई ऐतिहासिक जगहों से भी रूबरू हुआ जा सकता है. आगरा (Agra) अपने ऐतिहासिक स्मारकों के लिए मशहूर है. आज आपको बताएंगे आगरा के आसपास के कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट और हिल स्टेशन जहां आप इस बार अपनी वेकेशन का मजा ले सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसत्तल- आगरा के पास मौजूद ये हिल स्टेशन सात झीलों से मिलकर बना है. ये जगह आगरा से करीब तीन सौ किलोमीटर की दूरी पर है. इस जगह पर टूरिस्ट्स के लिए कई होटल और रिजॉर्ट्स हैं. ताजे पानी की झीलों के लिए मशहूर ये जगह पर्यटकों में काफी मशहूर है. यहां जाने के लिए अक्टूबर से जुलाई के बीच का वक्त सही माना जाता है.
रानीखेत- आगरा के पास के इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट हिमालय की गोद में जाकर प्रकृति के नजारे ले सकते हैं. यहां कई धार्मिक स्थल और मंदिर भी मौजूद हैं. यहां के रिजॉर्ट्स भी टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर हैं. आगरा से करीब 400 किलोमीटर दूर मौजूद रानीखेत जाने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के बीच का माना जाता है.
लैंसडाउन- पक्षियों को देखने में दिलचस्पी रखने वालों के लिए जगह बेहद अहम मानी जाती है. ब्रिटिश शासन के दौरान ये जगह आर्मी कैंट के तौर पर काम में ली जाती थी. यहां के व्यू पॉइंट पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. आगरा से करीब 436 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह पर पूरे साल में कभी भी जा सकते हैं.
बिनसर- आगरा से करीब सवा चार सौ किलोमीटर दूर बिनसर भी एक मशहूर हिल स्टेशन है. बिनसर अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां बिनसर वन्यजीव अभ्यारण, जीरो पॉइंट, लखुटियार रॉक पेंटिंग दर्शकों को लुभाती हैं. यहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और नवंबर माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -