UP Lockdown Photos: कहीं सड़कें सुनसान, तो कहीं लगी लोगों की भीड़, तस्वीरों में देखें लॉकडाउन का हाल
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने राज्य में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी से फैल रहे संक्रमण और 14 मई को ईद के त्यौहार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोई भी खतरा मोल न लेते हुए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ा दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन लॉकडाउन के दौरान नोएडा समेत कई बड़े शहरों में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. नोएडा के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है.
नोएडा की तरह ही यूपी के गोरखपुर में भी लोग बिल्कुल बेफिक्र नजर आ रहे हैं. गोरखपुर के फल और सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करते दिखे. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया.
यूपी के कई जिलों में तो प्रशासन पूरी तरफ से सख्त हैं लेकिन ज्यादातर इलाकों में यह सख्ती जर नहीं आ रही है. लोगों की भीड़ को देखकर यह लग ही नहीं रहा है कि सूबे में लॉकडाउन लगाया गया है.
हालांकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रयागराज में सड़कें सुनसान दिखीं. आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहीं. प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है.
गोंडा में भी बाजार पूरी तरह से आबाद दिखे. खरीददारी करते हुए लोगों की जमकर भीड़ जुडी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से नदारद थी.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रेलवे स्टेशन सुनसान नजर आया. यहां न तो यात्रियों की कोई हलचल दिखी, न ही किसी तरह की दुकानें खुली नजर आई.
लॉकडाउन में प्रशासन के मुताबिक पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू हैं. आवश्यक सेवाओं को छूट मिल रही है. बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जा रही है.
बता दें कि 29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर तीन मई को दो दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर गुरुवार (6 मई) सुबह सात बजे तक कर दिया. इसके बाद 5 मई को इसकी मियाद सोमवार मतलब 10 मई सुबह सात बजे तक कर दी है. जिसके एक दिन पहले ही लॉकडाउन 17 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -