UP News: प्रयागराज के इस गांव में हैं 30 से अधिक जुड़वां, चुनाव में अधिकारी भी देखकर चकराए
प्रयागराज जिले में शनिवार, 26 फरवरी, 2022 को फोटो खिंचवाने के लिए पोज देते 11 वर्षीय जुड़वां बच्चे अफजारा और जोया. प्रयागराज में बमरौली वायुसेना अड्डे के पास उत्तर प्रदेश का एक छोटा सा गांव मोहम्मदपुर उमरी जुड़वां बच्चों की कहानियों से भरा है. इस गांव में 30 से अधिक जुड़वां बच्चे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App30 वर्षीय जुड़वां भाई विपिन कुमार और अमित कुमार, सफेद कपड़ो में जुड़वां भाई मोहम्मद रेहान और मोहम्मद हसन के साथ, प्रयागराज जिले में रविवार, 27 फरवरी 2022 को यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर तस्वीरें खिंचवाते हुए.
30 वर्षीय जुड़वां भाई फरहान अली और इमरान अली, प्रयागराज जिले में, रविवार 27 फरवरी 2022 विधानसभा के पांचवे चरण मतदान के दौरान वोट देने से मना करने के बाद मतदाता सूची में अपना नाम खोजते हुये. इतने सारे जुड़वां लोगों को देख अधिकारी भी चकरा गए.
रविवार, 27 फरवरी, 2022 को प्रयागराज जिले में यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान 30 वर्षीय जुड़वां भाई विपिन कुमार और अमित कुमार के साथ सेल्फी लेते एक पुलिसकर्मी. जुड़वां भाइयों की शक्ल में बहुत अधिक समानता के कारण, अमित को पिछले चुनाव में अधिकारियों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.
प्रयागराज: प्रयागराज जिले में शनिवार, 26 फरवरी 2022 को 12 वर्षीय जुड़वां बहनें अशर और इमारा तस्वीरों के लिए पोज देते हुए. इस गावं में जुड़वां बच्चों के कारण लोग इसे भूतिया गावं भी कहते हैं. बच्चियों की मां इसको गलत मानती है, उन्हों ने कहा इस बारे सिर्फ हम कह सकते हैं कि यह अल्लाह की मेहरबानी है.
प्रयागराज: प्रयागराज जिले में शनिवार, 26 फरवरी 2022 को 6 साल के जुड़वां भाई अनिल और सुनील फोटो खिंचवाते हुए. इस गावं में इतने सारे जुड़वां बच्चों के पैदा होने का कारण जानने के लिए, वैज्ञानिक रिसर्च के लिए कई लोगों के लार और रक्त के नमूने ले कर चुके हैं.
प्रयागराज जिले में शनिवार, 26 फरवरी 2022 को 14 वर्षीय जुड़वां भाई अहराम और अंज़फ तस्वीरों के लिए पोज़ देते हुए. एक हजार की आबादी वाले इस गावं में 38 जुड़वां भाई बहन हैं. जो सभी लोगों के लिए कौतूहल और जिज्ञाषा का विषय बने हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -