Noida Best Places: वीकेंड बिताने के लिए हैं कंफ्यूज तो Noida की इन बेहतरीन जगहों पर जरूर जाएं, Delhi-NCR में नहीं मिलेगी इनसे परफेक्ट जगह
नोएडा का नाम सुनते ही जो पहला ख्याल आपके दिमाग मे आता होगा वो है बड़ी कंपनी और आईटी हब, लेकिन क्या आपको पता है नोएडा सिर्फ आईटी हब नही बल्कि यहां वीकेंड बिताने की कई ऐसी जगह है जिनके बारे में पढ़ कर आप खुद को वाह कहने से रोक नही पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुद्ध इंटरनेशनल सर्किट क्या कोई सोच सकता है कि नोएडा के पास अपना फार्मूला रेस कार ड्राइविंग का सर्किट भी है, जो कुल 10 किमी में फैला हुआ है,सबसे बड़ी बात इस सर्किट में कब तक कई कार्यक्रमों और एक्सपो का आयोजन किया जा चुका है, ये सर्किट ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 25 में है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
ओखला पक्षी विहार अगर आपको प्राकृतिक चीज़ों में दिलचस्पी है, और नोएडा में बैठे बैठे दुनिया भर के प्रसिद्ध पक्षियों को देखने की इच्छा है,तो आपको ओखला में बने पक्षी विहार जाना चाहिए, यमुना के किनारे ताज़ी हवा और खूबसूरत पक्षियों के बीच वक़्त बिताने के लिए इससे अच्छी जगह आपको दिल्ली एनसीआर में शायद ही मिले, यहां 300 प्रजाति के दुर्लभ पक्षी पाए जाते है, और अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आपको जान कर खुशी होगी कि आप यहां अपना कैमरा भी ले जा सकते है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल चलिए सिर्फ 10 रुपए खर्च करके आपको नोएडा के उस ग्रीन पार्क के बारे में बताते है जो 82 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है, हम बात कर रहे है भारत के दलित नेताओं के सम्मान में बनाए गए राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल की. यहां बी.आर अम्बेडकर, कांशीराम और मायावती के साथ कई हस्तियों की प्रतिमाएं भी लगी हुई है।दिल्ली एनसीआर में रह रहे लोगों के लिए वीकेंड बिताने के लिए ये एक परफेक्ट जगह है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
गोल्फ कोर्स, नोएडा नोएडा में विकास प्राधिकरण और यूपी सरकार की बनाया गया गोल्फ कोर्स अपने आप मे इतना खास है कि देश भर के खिलाड़ियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.इस गोल्फ कोर्स की खास बात ये है कि यहां विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जाती है, इसके साथ ही यहां मनोरंजन के लिए और भी चीज़ें मौजूद हैं, जैसे कॉफी शॉप, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, जिम और खाने पीने की कई दुकानों के साथ ये आपके वीकेंड का अच्छा खासा डेस्टिनेशन बन सकता है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
बॉटनिकल गार्डन गौतमबुद्धनगर जिले में बना ये बगीचा आपने शांत परिवेश और दुर्लभ प्रजाति के पौधों और फूलों के लिए मशहूर है. अगर आपको भी पौधों में रुचि है, तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है, यहां आप अपने परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं, बता दे कि इस खूबसूरत गार्डन की शुरुआत 2002 में हुई थी, जिसमे फिलहाल 250 तरह के पौधे है, यहां फिटनेस प्रेमी लोगों के लिए जॉगिंग ट्रैक बनाया गया है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -