Phulera Dooj 2022: कल फुलैरा दूज के त्योहार से ब्रज में हो जाएगी होली की शुरुआत, मांगलिक कार्यों के लिए भी है बेहद शुभ, जानें मुहूर्त और कथा
फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज (Phulera Dooj) मनाई जाती है. फुलेरा दूज इस बार 4 मार्च यानी कल मनाई जाएगी.इसी के साथ होली (Holi 2022) के त्योहार का भी आगाज हो जाएगा. दरअस मथुरा में इस दिन से होली शुरू हो जाती है. आज के दिन ब्रज में श्री कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) ने होली खेलने की शुरुआत की थी. तभी से इस दिन को मथुरा में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण काम में व्यस्त होने की वजह से लंबे समय राधारानी से मिलने नहीं आ सके थे. इस कारण राधा रानी और गोपियां काफी दुखी हो गईं. और उनकी नाराजगी का असर प्रकृति पर दिखने लगा. फूल और वन सूखने लगे. प्रकृति की ये हालत देखकर श्रीकृष्ण को राधा की हालत का अंदाजा लग गया. इसके बाद वे बरसाने पहुंचकर राधारानी से मिले. इससे वे प्रसन्न हो गईं और सारी तरफ हरियाली छा गई. श्रीकृष्ण ने एक फूल तोड़ा और राधारानी पर फेंक दिया. वहीं, राधा रानी ने भी कृष्ण पर फूल तोड़कर फेंक दिया. इसके बाद गोपियों ने भी एक-दूसरे पर फूल फेंकने शुरू कर दिए और चारों ओर फूलों की होली शुरु हो गई. ये फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि थी. तब से इस दिन फुलेरा दूज मनाई जाती है.
फुलैरा दूज को वसंत पंचमी और होली के बीच मनाया जाता है. ब्रज में इस दिन खास रौनक देखने को मिलती है. इस दिन को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है. इस कारण उत्तर भारत में फुलैरा दूज के लिए शादियां करने की भी परंपरा है.
हिंदू पंचांग के अनुसार फुलैरा दूज फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 3 मार्च, गुरुवार को रात 09:36 मिनट से आरंभ होगी और 4 मार्च, शुक्रवार को रात 08:45 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 04 मार्च को फुलेरा दूज मनाई जाएगी.
होली का पर्व 4 मार्च फुलैरा दूज (Phulera Dooj 2022) से शुरू हो जाता है और होली के दिन तक चलता है. मान्यता है कि फुलैरा दूज पर मथुरा और वृंदावन में श्री कृष्ण और राधारानी के संग फूलों की होली खेली जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -