Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raja Bhaiya Family: शाही परिवार से हैं राजा भैया, घुड़सवारी का है शौक, घर पर लगता है दरबार, जानिए परिवार के बारे में
Raja Bhaiya Family: प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया पॉलिटिकल करियर बहुत ही शानदार रहा है. खास बात ये है कि अभी तक उन्हें किसी भी चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ा है, बहुत कम लोग जानते हैं कि नेता होने के साथ-साथ राजा भैया का ताल्लुक एक राजघराने से भी है. जहां उनके दादा बजरंग बहादुर सिंह हिमाचल के गर्वर रह चुके है, वहीं राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी भी एक शाही परिवार से हैं. चलिए बताते हैं आपको राजा भैया के परिवार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें..........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा से 6 बार विधायक रह चुके है. उन्होंने साल 1993 में अपना राजनैतिक करियर शुरू किया था. लेकिन वो खुद एक शाही परिवार ताल्लुक रखते हैं. आज भी उनके घर में राजा भैया का दरबार लगता है.
बता दें कि राजा भैया का जन्म 31 अक्टूबर 1967 को प्रतापगढ़ के भदरी रियासत में हुआ था. वो अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं.
राजा भैया भले ही राजनीति से जुड़े हुए है लेकिन उनके पिता राजा उदय प्रताप सिंह विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मानद पादाधिकारी रह चुके हैं.
बता दें कि शाही परिवार से होने के नाते राजा भैया के शौक भी बहुत शाही रहे है. इनमें घुड़सवारी, प्लेन उड़ाना, शूटिंग, शिकार और जंगल सफारी शामिल हैं. इसके अलावा राजा भैया के कुंडा वाले घर में हर हफ्ते दो बार दरबार लगता है.
राजा भैया के घर में लगने वाले इस दरबार में घरेलू हिंसा हो या पारिवारिक और जमीन से जुड़ा विवाद सभी तरह के विवाद सुने और सुलझाए जाते हैं. इन विवादों को एक बिग्रेड सुलझाती है जिसे यूथ ब्रिगेड कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -