UP Rain: बारिश से बेहाल हुआ उत्तर प्रदेश, कहीं टूटे पेड़ तो कहीं सड़के हुई जाम, देखिए तस्वीरें
सोमवार को देश के कई हिस्सों में हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी. वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का कहर झेल रहे लोगों को सोमवार को हुई बारिश ने काफी राहत पहुंचाई. तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है जिससे मौसम भी ठंड़ा हो गया. लेकिन राहत के साथ बारिश और आंधी-तूफान आफत भी लाया. कई जगह पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए जिसे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के वाराणसी में भी सोमवार को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. इस कारण सड़कों पर तो जलभराव हो ही गया साथ ही कई पेड़ भी उखड़कर सड़क पर गिर गए. बड़े पेड़ों के सड़क पर गिरने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई और जाम की समस्या भी खड़ी हो गई.
प्रयागराज में भी सोमवार को जमकर बारिश हुई. इस दौरान आसमान में काले बादल छा गए. कई जगहों पर बारिश की वजह से बत्ती भी गुल हो गई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
वाराणसी में बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया. हालांकि यहां भी आंधी-तूफान के चलते लोगों का काफी नुकासन हुआ.
राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को सोमवार हुई बारिश ने काफी राहत पहुंचाई. इस दौरान मौसम इस कदर सुहाना हो गया कि बच्चे खुले आसमान के नीचे मस्ती करते नजर आए.
ताज नगरी आगरा में भी बारिश हुई. इस दौरान ताजमहल के दीदार करने आए लोगों ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया. हालांकि बारिश की वजह से ताजमल परिसर में कई जगह पानी भर गया.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार को भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग के अनुसार मंगलवार के बाद भी यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश के आसार हैं. इसी के साथ इस पूरे हफ्ते हीट वेव नहीं सताएंगी और मौसम सुहाना रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -