उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम, जीत के बाद झूम उठे कार्यकर्ता और नेता
बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस से सिटिंग विधायक रहे राजेंद्र भंडारी इसी साल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. जिसके बाद राजेंद्र भंडारी ने इस्तीफा दे दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के गठन के बाद से आज तक कुल मिलाकर 18 उप चुनाव हुए है. जिसमे सत्ताधारी पार्टी ने अधिकतर जीत दर्ज की है. उत्तराखंड में साल 2004 में द्वाराहाट सीट पर हुए एक उपचुनाव को छोड़ दें तो अब तक के हुए सभी उपचुनाव में जो भी पार्टी सत्ता में रही जीत उसी की हुई है.
इस साल 2024 में उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें सत्ताधारी पार्टी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा.उत्तराखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जब सत्ताधारी पार्टी एक नहीं बल्कि दोनों उपचुनाव हार गई है उत्तराखंड में इस बार इतिहास बदला गया है.
2024 में हुए उपचुनाव के नतीजे बीजेपी उम्मीदवारों के लिए ही नहीं बल्कि राज्य सरकार के लिए भी एक बड़ा झटका हैं. हालांकि, इतना जरूर है कि मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा राज्य के गठन होने के बाद से आज तक एक भी बार चुनाव नहीं जीत पाई है, ऐसे में मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की हार भाजपा के लिए उतनी कष्टदाई नहीं है.
मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा ने काफी बढ़त हासिल की है. हर चुनाव के दौरान भाजपा यहां तीसरे पायदान पर रहती है. इस बार भाजपा बढ़त बनाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंची है. भाजपा यहां बेहद कम 422 मतों से ही हारी है. ऐसे में मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा का प्रदर्शन राज्य गठन के बाद पहली बार काफी बेहतर रहा है.
एबीपी लाइव से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है की हम इसकी समीक्षा करेंगे और आने वाले चुनावों में हम एक बार फिर से मजबूती से खड़े होंगे इन उप चुनावों का आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की बीजेपी की मानसिकता से जनता त्रस्त हो चुकी है बीजेपी को पहले अयोध्या में भगवान ने संकेत दिया, अब बदरीनाथ में बाबा ने उनको बता दिया है कि बीजेपी के लोग जो राजनीति करते है, जनता ने उनको उसका जवाब दे दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -