Uttarakhand Cabinet 2022: पुष्कर सिंह धामी के कैबिनेट की Full List, जानिए किन-किन नेताओं को मिली जगह
उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं. उन्होंने सीएम के तौर पर कल शपथ ग्रहण की थी. वहीं धामी की कैबिनेट में शामिल हुए 8 मंत्रियों ने भी कल शपथ ली. चलिए जानते हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी के नए मंत्रिमंडल में किस -किस नेता को जगह मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुबोध उनियाल को पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में जगह मिली है. वे धामी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं. पिछली बार वे कृषि मंत्री थे.
धामी सरकार 2.0 में चंदन राम दास को भी जगह मिली है. उन्होंने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर कल देहरादून के परेड ग्राउंड में मंत्रीपद की शपथ ली थी.
देवभूमि उत्तराखंड में धामी सरकार के मंत्रिमंत्रल में सौरभ बहुगुणा भी शामिल हुए हैं. यूपी और उत्तराखंड की राजनीति में बहुगुणा परिवार की अच्छी खासी पैठ रही है. सौरभ बहुगुणा के दादा हेमवती नंदन बहुगुणा यूपी और पिता विजय बहुगुणा उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं.
धामी की कैबिनेट में रेखा आर्य भी शामिल हुई हैं. रेखा आर्य सोमेश्वर विधानसभा से विधायक चुनकर आईं हैं. रेखा आर्य भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं पिछली पुष्कर सिंह धामी सरकार में भी मंत्री थीं
पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में सतपाल महाराज भी मंत्री बने हैं. 70 वर्षीय सतपाल महाराज पिछली सरकार में भी मंत्री थे.
प्रेमचंद्र अग्रवाल ऋषिकेश से भाजपा विधायक हैं. प्रेमचंद्र अग्रवाल भी पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में मंत्री बने हैं.
गणेश जोशी को भी पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. जोशी 64 साल के हैं.वे मसूरी से भाजपा के विधायक हैं.
धन सिंह रावत को भी धामी 2.0 सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -