एक्सप्लोरर
Uttarakhand Election 2022: युवाओं को 5 हजार बेरोज़गारी भत्ता, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे हजार रुपये, ये हैं केजरीवाल के बड़े ऐलान

अरविंद केजरीवाल
1/5

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. जिसके लिए नेताओं के बीच वादों और दावों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) काशीपुर पहुंचे. जहां उन्होंन एक बार फिर रोजगार वाला दांव चला है. केजरीवाल ने एलान किया है कि जब तक नौकरी नहीं मिलेगी युवाओं को 5 हजार रुपये बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा.
2/5

केजरीवाल ने काशीपुर में कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार देंगे. दिल्ली में हमने 10 लाख नौकरियां दी हैं. जो दिल्ली में करके आया हूं वही वादे यहां कर रहा हूं. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी युवाओं को 5 हज़ार रुपये बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा.
3/5

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. जिसके बाद पत्नी को पति के आगे, बेटी को पिता के आगे, मां को बेटे के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
4/5

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का बजट 55,000 करोड़ है और 11,000 करोड़ भ्रष्टाचार के जरिए नेताओं की जेब में चला जाता है और महिलाओं को एक हजार महीना देने के लिए सिर्फ 3000 करोड़ चाहिए थे.
5/5

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज प्रदेश के मैदानी इलाके काशीपुर के दौरे पर हैं. यह विधानसभा चुनाव से पहले उनका 5वां उत्तराखंड दौरा है.
Published at : 14 Dec 2021 05:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion