Uttarakhand News: सीएम धामी अहमदाबाद में निकले मॉर्निंग वॉक पर, साबरमती रिवर फ्रंट पर लोगों से की बातचीत, देखें तस्वीरें
इस दौरान सीएम धामी ने वहां घूम रहे लोगों से बातचीत की. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम धामी ने कहा कि दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आज प्रातः काल साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया. सुनियोजित रुप से विकसित किया गया यह रिवर फ्रंट गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश-विदेश से इस रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लगभग 20 से अधिक पुरस्कार मिले हैं.
उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार सुने और उन्हें उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित भी किया.
सीएम ने कहा कि साबरमती रिवर फ्रंट को बहुआयामी रूप से विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाने का अभूतपूर्व कार्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ है.
उन्होंने कहा कि यह फ्रंट इकोलॉजी और इकॉनमी के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है, आप सभी अपने गुजरात भ्रमण के दौरान यहां अवश्य पधारें.
मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचने पर सीएम का जोरदार स्वागत भी किया गया था. सीएम ने कहा कि इस आत्मीय स्वागत के लिए प्रवासी उत्तराखंडी भाइयों-बहनों व बीजेपी गुजरात के कर्मठ कार्यकर्ताओं का सहृदय आभार.
इंवेस्टिंग समिट के लिए सीएम धामी विदेश के साथ-साथ देश के राज्यों का दौरा कर रहे हैं. सीएम धामी ने कहा, शिखर सम्मेलन सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GDP) को दोगुना करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.
सीएम धामी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिसंबर में देहरादून में आयोजित होने वाला उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 एक बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -