In Pics: शाही स्नान पर हरिद्वार में दिखा अद्भुत नजारा, सीएम रावत ने श्रद्धालुओं पर बरसाए फूल
हरिद्वार में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. स्नान का सिलसिला लगातार जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तरखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी हरिद्वार में शाही स्नान के मौके पर हरकी पैड़ी पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा पाठ की. तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में शाही स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए.
हरिद्वार के कुंभ मेले में हर की पौड़ी पर महाशिवरात्रि के अवसर पर आज लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
हर की पौड़ी पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. शाही स्नान के लिए बकायादा प्रशासन ने घाटों को खाली कराया है.
हरिद्वार में पहले शाही स्नान पर जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा के साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर के जरिए फूल बरसाए गए. पहले शाही स्नान पर हरिद्वार में अद्भुत नजारा दिखा.
तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अपने पहले निर्णय में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ के पहले शाही स्नान में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए.
महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार में आज कुंभ का पहला शाही स्नान किया जा रहा है. पहला शाही स्नान जूना अखाड़े के नागा संन्यासी, आचार्य और महामंडलेश्वर ने किया. इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धलु साधु संतों को शाही स्नान पर जाते हुए उनके दर्शन कर रहे थे.
तीरथ सिंह रावत ने कहा, मैं लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. साधू-संतों के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से फूलों के वर्षा की व्यवस्था की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -