Uttarakhand Election 2022: चुनावों में उतरने जा रही हैं हरक सिंह रावत की बहू Anukriti Gusain,जीत चुकी हैं मिस इंडिया का खिताब, जानिए उनके बारे में सबकुछ
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड की राजनीति में एक नाम इन दिनों काफी चर्चा नें बना हुआ है. वो नाम है पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू और मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल रहीं अनुकृति गुसाईं का. दरअसल अनुकृति उत्तराखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतरने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि वो जल्द ही हरक सिंह रावत के साथ कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको अनुकृति से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुकृति गुंसाई का जन्म 25 मार्च 1994 को उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ था. उन्होंने शुरुआत में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में 12वीं क्लास तक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बी.टेक किया.
अनुकृति शुरुआत से ही मॉडल बनना था. अपने इसी शौक के चलते वो पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई चली गई और वहां उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा. साल 2013 में मिस इंडिया दिल्ली का खिताब अपने नाम किया.
फिर उन्होंने साल 2014 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज भी पहना. बता दें कि अनुकृति 2014 में ही टाइम्स 50 की लिस्ट में 49वें पर शुमार थीं. अनुकृति के पिता का नाम उत्तम गोसाई है और माता का नाम नर्वदा गोसाई हैं. उनकी मां एक शिक्षिका हैं.
इतना ही नहीं अनुकृति को अंतराष्ट्रीय स्तर पर योगदान के लिए महात्मा गांधी सम्मान और उत्तराखंड फिल्म अकादमी से अवार्ड भी मिल चुका है.
साल 2018 में अनुकृति ने हरक सिंह के बेटे तुषित रावत से शादी की. इसके बाद अनुकृति कई बार हरक सिंह रावत के लैंसडाउन सीट से प्रचार-प्रसार करती हुई आई हैं.
वहीं अपनी बहू के बारे में बात करते हुए एक बार हरक सिंह रावत ने कहा था कि उन्होंने लैंसडाउन में अनुकृति को लोगों के लिए दिल से सेवा करते हुए देखा हैं. इसलिए वो टिकट की हकदार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -