Uttarakhand News: नैनीताल में फर्जी टूरिस्ट गाइड पर्यटकों से कर रहे अवैध वसूली, जानें कैसे बच सकते हैं आप
Nainital Fake Tourist Guide News: देश में गर्मियों की शुरुआत होते ही अधिकांश लोग घूमने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित पर्यटक स्थलों की तरफ रुख करते हैं, जिसके कारण इन पर्यटक स्थलों पर काफी भीड़ हो जाती है, जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग पर्यटकों के साथ फ्रॉड कर मोटी रकम वसूल लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगर्मियों के मौसम देश और विदेश के लाखों पर्यटकों के लिए उत्तराखंड का नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, मसूरी सहित तमाम पर्यटक स्थल है, लेकिन सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की पहली पसंद है. यहां हर साल देश और दुनिया से लाखों पर्यटक अपनी छुट्टी मनाने आते हैं.
नैनीताल आते ही बस स्टैंड, माल रोड़, नैनी देवी मंदिर से लेकर कई जगह पर टूरिस्ट गाइड मिल जाते हैं, लेकिन भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर यहां फर्जी टूरिस्ट गाइड भी सक्रिय हो जाते हैं. ये लोग पर्यटकों को नैनीताल घूमाने और होटल बुकिंग के नाम मोटी रकम वसूल लेते हैं.
नैनीताल पहुंचने पर आपको बस स्टैंड, माल रोड, नैना देवी मंदिर, चीनी बाबा चौराहे, तल्लीताल से लेकर विभिन्न चौराहों पर टूरिस्ट गाइड मिलते हैं. इन स्थानों के आसपास कई फर्जी टूरिस्ट गाइड पर्यटकों को मिल जाते हैं, लेकिन कुछ फर्जी टूरिस्ट गाइड नैनीताल घूमाने और होटल बुकिंग के नाम पर पर्यटकों से मोटी रकम वसूल लेते हैं. अगर आप भी नैनीताल घूमने का मन बना रहे हैं, पुलिस और नगर पालिका की तरफ से प्रमाणित टूरिस्ट गाइड को ही बुक करें. ताकि आप फर्जीवाड़े से बच सकें.
नैनीताल घूमने से पहले अगर आप होटल बुकिंग करते हैं, तो होटल की वेबसाइट से भी अच्छे रिव्यू वाले टूरिस्ट गाइड की बुकिंग कर सकते हैं. होटलों की वेबसाइट से टूरिस्ट गाइड की बुकिंग करने से कम चार्ज में अच्छा गाइड मिल सकता है.
नगर पालिका की तरफ से पंजीकृत टूरिस्ट गाइड पुष्कर ने बताया कि नैनीताल में बहुत सारे फर्जी टूरिस्ट गाइड घूम रहे हैं, जो नए पर्यटकों को बेवकूफ बनाते हैं और नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घुमाने और होटल के नाम पर मोटी कमाई कर लेते हैं. हमारी पर्यटकों से अपील है कि नगर पालिका की तरफ से जिस टूरिस्ट गाइड को लाइसेंस जारी किया गया है सिर्फ उनको ही बुक करें. हमारी प्रशासन से अपील है कि जो लोग बिना पुलिस सत्यापन और नगर पालिका की तरफ से जारी बिना लाइसेंस के घूम रहे हैं ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
नगर पालिका की तरफ से अधिकृत होटल गाइड मदन ने बताया कि जो फर्जी टूरिस्ट गाइड हैं. वो पर्यटकों को गुमराह कर इधर उधर घूमाते हैं और होटल बुकिंग के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी नैनीताल पुलिस और प्रशासन से अपील है कि फर्जी टूरिस्ट गाइडों पर कठोर कार्रवाई हो, ताकि पर्यटकों से होने वाली ठगी को रोका जा सकें. (वेदप्रकाश की रिपोर्ट)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -