In Pics: उत्तराखंड और राजस्थान की वो खूबसूरत लोकेशन जिनपर अभी तक नहीं गई बॉलीवुड की नजर, क्या कभी आप गए हैं यहां ?
Bollywood FamousTourist Spot: बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो सिनेमैटोग्राफी की भव्यता से भी वाकिफ होंगे. बॉलीवुड फिल्मों में शानदार लोकेशन पर शूटिंग की हमेशा से एक परंपरा सी रही है. खासकर रोमेंटिक स्टोरी बेस्ड फिल्मों में तो चुन-चुनकर खूबसूरत लोकेशन्स का इस्तेमाल किया जाता है. भारत के ऐसे कई शानदार टूरिस्ट स्पॉट हैं जो बॉलीवुड फिल्मों की शान माने जाते हैं. साथ ही कई बेहद सफल फिल्मों में इन लोकेशन का इस्तेमाल शूटिंग के लिए किया गया है. आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे जो बेहद सुंदर हैं लेकिन अभी तक बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाई हैं. यहां की शानदार लोकेशन पर आप भले ही ना गए हों लेकिन संभव है कि कभी ना कभी आप फिल्मी पर्दे के जरिए जरूर इनको देख लें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओसियां, राजस्थान - राजस्थान भी अपनी सुंदर लोकेशन्स के लिए मशहूर है. कई फिल्मों में बड़े पर्दे पर राजस्थान की सुंदरता देखने को मिली है. लेकिन जोधपुर में मौजूद ओसियां अपनी ऐतिहासिक इमारतों और सुंदर स्थापत्य कला के लिए मशहूर है. यहां 8वीं शताब्दी में बनाए गए कई भव्य मंदिर भी हैं.
औली, उत्तराखंड - एक वक्त था जब बॉलीवुड की करीब करीब हर फिल्म में कश्मीर की झलक दिखाई देती थी. लेकिन अब ट्रेंड बदला है और लोकेशन्स भी बदल रही हैं. उत्तराखंड का औली भी ऐसी ही लोकेशन्स से सजा इलाका है. खूबसूरत बर्फीली वादियां और सेब के बाग, चीड़ के पेड़ों से घिरा ये इलाका बहुत सुंदर है.
कास पठार, महाराष्ट्र - महाराष्ट्र के सतारा में मौजूद ये पठार बहुत पॉपुलर है और बड़ी संख्या में यहां टूरिस्ट पहुंचते हैं. यूनेस्को भी इस जगह को जैव विविधता स्थल घोषित कर चुका है. हालांकि ये जगह भी अभी तक बॉलीवुड के पर्दे पर आने से अछूती है.
लक्षद्वीप द्वीप समूह - फिल्मी पर्दे पर आपने गोवा की खूबसूरती और बीच की सुंदरता ना जाने कितनी बार देखी होगी. वहीं बात करें लक्षद्वीप दीप समूह की तो ये जगह किसी भी मायने में गोवा से कम खूबसूरत नहीं है लेकिन अभी तक बॉलीवुड में इन लोकेशन्स का कोई खास इस्तेमाल नहीं हुआ है.
मोकोकचुंग, नागालैंड - नागालैंड ना सिर्फ बेहद खूबसूरत राज्य है बल्कि यहां का पारंपरिक रहन सहन और संस्कृति भी अनोखी है. लेकिन अभी तक नागालैंड की खूबसूरती का फिल्मों में ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो सका है. ऐसी ही एक जगह है मोकोकचुंग. हरे भरे जंगलों और ऊंचे पहाड़ों से सजा बेहद सुंदर शहर है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -