IN Pics: योग दिवस के मौके पर ऋषिकेश में गंगा के किनारे विदेशियों ने किया योग, देखे तस्वीरें
Internation Yoga Day 2024: योग नगरी ऋषिकेश में परमार्थ आश्रम के गंगा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसल पर कई विदेशियों और संतों ने योग किया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में योग साधक ऋषिकेश पहुंचे. देश ही नहीं विदेशी साधकों ने भी बड़ी संख्या में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. योग कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे से हुई और करीब 2 घंटे योग साधना का लाभ साधकों ने उठाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोग नगरी ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देश विदेश और संतों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में योग साधक ऋषिकेश पहुंचे. देश ही नहीं विदेशी साधकों ने भी बड़ी संख्या में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. योग कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे से हुई और करीब 2 घंटे योग साधना का लाभ साधकों ने उठाया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में देश विदेशों से बड़ी संख्या में योग साधक योग करते नजर आये. योग साधकों में भारत सहित करीब कई देशों के विदेशी योग साधकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतिभाग किया.
10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा योग का अर्थ ही है वसुधेव कुटुंबकम जो सबको जोड़ता है, इसलिए परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में गंगा के पावन तट पर आज आपको यह दृश्य देखने को मिला, जहां कितने देशों के लोग आज गंगा के तट पर योग कर रहे हैं. क्योंकि योग जोड़ता है. यूज धातु से बना यूजर योगे मतलब जोड़ना सबको जोड़ना बिना किसी भेदभाव के जोड़ना सारी दीवारें जो बीच में खड़ी रहती हैं उसको तोड़ना, दरारों को भरना, दिलों को जोड़ना यही है योग का काम है. यूज संयम ने यूज धातु से संयम की का अर्थ निकलता है और सामंजस्य का अर्थ निकलता है जो सारे समाज में सामंजस्य पैदा करता है, एकता पैदा करता है, सच तो पूछो मुझे तो ऐसा लगता है आज सारी समस्याओं का अगर कोई निदान है वह योग है. योग दिशा भी बदलता है दशा भी बदलता है.
चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि योग जीवन को तनाव से मुक्त करता है. स्ट्रेस बस्टर है. इससे बड़ा कोई स्ट्रेस बस्टर नहीं. योग इम्यूनिटी बूस्टर है. आज लोगों की इम्युनिटी खानपान इतना चेंज होता जा रहा है, लाइफ स्टाइल चेंज होता जा रहा है तो इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है. इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और स्ट्रेस को बस्ट करता है और इसने योग आज के युग में सबसे ज्यादा उपयोगी है, इसलिए योग मात्र एक अभ्यास नहीं है, योग मात्र एक व्यायाम नहीं है, योग मात्र कला नहीं है, योग मात्र एक विद्या नहीं है और योग जो है जीवन में सबको जोड़ता है साथ लाता है इसलिए योग तन को मन को और साथ ही साथ आत्मा के भीतर जो एकतत्व पैदा करता है.
चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि योग साइंटिफिक है, योग कोई रिलिजन नहीं है, सूर्य सब के लिए है चांद सबके लिए है, धरती सबके लिए, गंगा पहाड़ पेड़ पानी सबके लिए है. किसको नहीं चाहिए ऐसे ही यदि हेल्थ चाहिए स्वास्थ्य चाहिए तो योग जरूरी है.
चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा योग सबके लिए है और मुझे तो ऐसा लगता है सबके लिए योग और सदा के लिए योग अगर हम करेंगे पक्का मानिए पूरी जिंदगी में आप स्वस्थ हो जाएंगे. धीरे-धीरे आपके दवाइयां खत्म हो जाएगी और आप स्वस्थ मस्त रहते हुए अपने जीवन को पुष्ट बना सकेंगे.
चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि इतने सारे विदेशी हमने भी नहीं सोचा था. इतने सारे आ जाएंगे लेकिन इतने सारे देश विदेश के लोग आए और मैं इस बार एक काम और किया. मुझे लगा कि जितनी भी योग के लिए काम कर रहे हैं, संस्थाएं हैं पूरे ऋषिकेश और आसपास में उन सब को जोड़ा जाए. उन सबको लाया जाए. वहां के आचार्यों को भी मौका मिले. साथ-साथ मिलकर योग करने का मुझे तो लगता है समय आ गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -