Lemon Price: उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र तक नींबू के दाम छू रहे आसमान, 250 रुपये किलो से ज्यादा का बिक रहा Lemon, तस्वीरों से जानिए कैसे बिगड़ा रसोई का बजट
देश में आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के साथ ही सीएनजी,पीएनजी और रसोई गैस की कीमत भी बढ़ गई है. वहीं ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने का असर फलों और सब्जियो पर भी पड़ रहा है और इनके दाम दोगुने हो गए हैं. उत्तराखंड में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं इस वजह से लोगों का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से फलों और सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं. वहीं कीमतें बढ़ने की वजह से आम आदमी की थाली से कई सब्जियां गायब हो गई हैं, वहीं महंगे फल खरीदने से भी लोग तौबा कर रहे हैं.
हरिद्वारा में लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. लौकी 30 से 35 रुपये किलो बिक रही है तो तोरई से लेकर टमाटर भिंडी, बैंगन तक सबके भाव बढ़े हुए हैं.
कुछ दिन पहले तक 100 रुपये किलो बिक रहा नींबू अब 200 से 250 रुपये किलो बिक रहा है.
सब्जियों और फलों के दाम बढ़ने से लोग भी इन्हें खरीदने से बच रहे हैं. इस वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
दुकानदारों का भी कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का असर फल और सब्जियों की कीमत पर पड़ा है.
उत्तराखंड के हरिद्वार ही नहीं महाराष्ट्र के नागपुर में भी नींबू की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है.
नागपुर में नींबू खरीदना सोना खरीदने के समान हो गया है.
बढ़ती गर्मी के साथ नींबू की डिमांड तो बढ़ गई है, लेकिन इसी के साथ नींबू के दाम भी तिगुने हो गए हैं.
नागपुर की सब्जी मंडी में नींबू खरीदने आई एक महिला कहती हैं कि, मेरा रेस्टोरेंट है और वहां पर बिना नींबू के काम होता ही नहीं है. नींबू अभी इतना महंगा है कि इसे खरीदना सोना खरीदने के बराबर है.
बता दें कि नागपुर में 100 नींबू का थोक भाव 500 से 600 रुपए है. सोचिए कि इसकी खुदरा कीमत कितनी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -