Haridwar: गर्मी बढ़ते ही हर की पौड़ी पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब, पूरे शहर में लगा जाम, देखें तस्वीरें
इस बार मार्च महीने में ही भयंकर गर्मी पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग ने भी संभावना जताई है कि इस साल गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. वहीं भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने अब पहाड़ों की और भागना शुरू कर दिया है. हरिद्वार (Haridwar) के हर की पौड़ी पर भी वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी (Toursits) उमड़े. देशभर से पहुंचे पर्यटकों की भीड़ की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी गड़बड़ा गई. कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई. इस दौरान पुलिस को यातायात प्रबंधन में काफी परेशानी उठानी पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभीषण गर्मी पड़ने की वजह से लोगों ने ठंड़ी जगहों का रूख करना शुरू कर दिया है. वीकेंड पर हर की पौड़ी का ये नजारा साफ बयां कर रहा है लोग गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. वहीं गंगा स्नान के साथ ही मंशा देवी, चंड़ी देवी मंदिरों पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है. हालांकि यात्रियों की भीड़ की वजह से यहां की ट्रैफिक व्यवस्था ठप पड़ गई है.
काफी संख्या में सैलानी हर की पौड़ी पर उमड़े हैं. तस्वीर में देख सकते हैं कि कितनी संख्या में लोग डुबकी लगा रहे हैं. कोरोना काल के बाद इतनी संख्या में यहां पहली बार सैलानी पहुंचे हैं. वहीं सैलानियों की बढ़ती भीड़ की वजह से बाजार में व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है.
देश भर से पहुंच रहे पर्यटकों की भीड़ की वजह से हरिद्वार में कई जगह जाम की स्थिति बन गई. इस दौरान घंटों गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही और लोगों को काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ी. यात्रियों का सैलाब उमड़ने की वजह से शहर के अंदर बस स्टेशन से लेकर कोतवाली और ललतारों पुल तक जाम की स्थिति बनी रही. इधर शहर की पार्किंग फुल होने के साथ ही रेस्टोरेंट तक सैलानियों से फुल नजर आ रहे हैं.
वहीं यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने कहा कि, शनिवार-रविवार को यहां बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहा, गर्मियों और सप्ताहांत के कारण पर्यटक लगातार आ रहे हैं. यातायात का प्रबंधन किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -