River Rafting In Rishikesh: रिवर राफ्टिंग और एडवेंचर के शौकीन हैं तो ऋषिकेश की इन जगहों का करें रुख, ट्रिप बन जाएगी खास
Place For River Rafting In Rishikesh: अगर आप एडवेंचर और रिवर राफ्टिंग के शौकीन हैं तो उत्तराखंड का ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट है. यही वजह है कि हर साल यहां सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी हजारों पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते हैं. बता दें कि रिवर राफ्टिंग एक स्पोर्ट है, जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ऋषिकेश में कहां-कहां आप रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग - ये राफ्टिंग पॉइंट ऋषिकेश से 18 किमी की दूरी पर स्थित है. इस राफ्टिंग की कीमत 1000 रूपए प्रति व्यक्ति है और इसे पूरा करने में 3 घंटे का वक्त लगता है.
कोडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग – ये रास्ता 35 किमी लंबा है. इस स्ट्रेच में ग्रेड 3 और 4 दोनों के कुल 13 रैपिड्स शामिल हैं, इसे पूरा करने के लिए आपको कम से कम 4 घंटे लगेंगे. इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 1250 रूपए जमा करने होंगे.
ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश राफ्टिंग – ये रास्ता सिर्फ 9 किमी का है. जोकि बाकी सभी से छोटा है. अगर आप पहली बार राफ्टिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट है. इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 600 रूपए देने होंगे.
देवप्रयाग से ऋषिकेश राफ्टिंग - 75 किमी की इस राफ्टिंग को पूरा करने में आपको दो दिन का वक्त लगेगा. लेकिन इसे करने के लिए आप पूरी तरह से फिट होने चाहिए. इसमें आप पहले दिन बीज घाट से 35 किमी की राफ्टिंग शुरू करते हुए नाइट स्टे के लिए कोडियाला पहुंचेंगे. फिर दूसरे दिन अन्य 35 किमी की राफ्टिंग आपकी ऋषिकेश में पूरी होगी. इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 800 रूपए देने होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -