Munsiyari Tourist Place: 'स्वर्ग' देखना चाहते हैं तो उत्तराखंड के मुनस्यारी का बनाएं प्लान, ये हैं यहां के फेमस टूरिस्ट प्लेस
Munsiyari : उत्तराखंड (Uttarakhand) में कई फेमस टूरिस्ट प्लेस जहां जाकर आप फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. लेकिन अगर आप स्वर्ग का आनंन लेने चाहते हैं तो यहां के मुनस्यारी (Munsiyari) में जाएं. जहां के प्राकृतिक नजारे आपका मन मोह लेंगे. इसके साथ ही आप यहां हिमालय की पहाड़ियों को भी देख सकते हैं और भारत-तिब्बत सीमा से लगी जोहार घाटी की शुरुआत भी इस जगह से ही होती है. चलिए बताते हैं आपको यहां की कुछ फेमस दर्शनीय स्थल.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिर्थी वाटरफॉल – ये वाटरफॉल शहर से 35 किलोमीटर दूर है. जोकि काफी फेमस पिकनिक स्पॉट है. यहां आप झरने के साथ प्रकृति के खूबसूरत नजारों का भी आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप इस जगह पर ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
थमरी कुंड – थमरी कुंड भी बहुत खूबसूरत जगह है. ये एक बारहमासी झील है जो कुमाऊं घाटी के अंतर्गत सबसे ताजे पानी की झील मानी जाती है. शहर से इस झील तक पहुंचने में आपको 8 घंटे का वक्त लगेगा. बता दें कि थमरी कुंड अल्पाइन के पेड़ों से घिरा हुआ है बहुत ही खूबसूरत लगता है.
नंदा देवी मंदिर – ये खूबसूरत मंदिर शहर से तीन किलोमीटर करीब 7500 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है. श्रद्धालुओं में इस मंदिर को लेकर गहरी आस्था है. इस लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां माता के दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा पंचचूली पर्वत यहां से देखने में और भी सुंदर दिखाई देता है।
मैडकोट - ये मुनस्यारी से 5 किमी की दूरी पर है. इसे गर्म पानी के प्राकृतिक कुंड के लिए भी जाना जाता है. कहते हैं इस कुंड में नहाने से त्वचा संबंधी रोग, बदन दर्द और गठिया जैसी बीमारियां ठीक हो जाती है. इस जगह आपको शहर की भीड़भाड़ से दूर शांति का एहसास होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -