Dhari Devi Temple: उत्तराखंड को वो मंदिर जहां मां बदलती हैं दिन में तीन रूप, जानिए यहां की रोचक कहानी
Dhari Devi Temple: हमारे देश प्राचीन और रहस्यमय मंदिरों की कोई कमी नहीं है. कुछ ऐसा ही एक मंदिर उत्तराखंड (Dhari Devi Temple) के श्रीनगर से थोड़ी दूरी पर स्थित है. जहां मां के कई चमत्कार देखने को मिलते हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर में मौजूद माता की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती हैं. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के इस मंदिर का नाम धारी देवी मंदिर है. मंदिर में स्थापित मां की मूर्ति सुबह एक कन्या, दोपहर में युवती और शाम को एक बूढ़ी महिला की तरह दिखाई देती है.
बता दें कि ये मंदिर देवी काली को समर्पित है. इसके साथ ही मां धारी उत्तराखंड के चारधाम की रक्षा भी करती हैं. मां धारी देवी का ये खूबसूरत मंदिर झील के बीचों-बीच बना हुआ है.
एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भीषण बाढ़ से मंदिर बह गया था. साथ ही साथ उसमें मौजूद माता की मूर्ति भी बह गई और वह धारो गांव के पास एक चट्टान से टकराकर रुक गई. कहते हैं कि उस मूर्ति से एक ईश्वरीय आवाज निकली, जिसने गांव वालों को उस जगह पर मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया. इसके बाद गांव वालों ने मिलकर वहां माता का मंदिर बना दिया. पुजारियों की मानें तो मंदिर में मां धारी की प्रतिमा द्वापर युग से ही स्थापित है.
स्थानीय लोगों की मानें तो मां धारी के मंदिर को साल 2013 में तोड़ दिया गया था और उनकी मूर्ति को उनके मूल स्थान से हटा दी गई थी. जिसके बाद राज्य में भयानक बाढ़ आई थी. इसमें हजारों लोग मारे गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -