Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, अब तक 3 करोड़ से ज्यादा शिवभक्तों ने भरा गंगाजल
Kanwar Yatra 2022: कोरोना के दो साल बाद आयोजित की गई कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे. जिला प्रशासन के मुताबिक इस बार 3 करोड़ कांवड़ियों से ज्यादा कांवड़ियों ने पवित्र गंगाजल भरा और भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरिद्वार के डीएम ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरिद्वार में 3 करोड़ 5 लाख कांवड़िये गंगा जल लेने के लिए आए.
कांवड़ यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है. डीएम ने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु के लिए मास्क अनिवार्य है.
डीएम ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि हरिद्वार में निकलने वाले कांवड़ियों की संख्या यहां आने वाले कांवड़ियों की तुलना में कहीं ज्यादा है.
जिला मजिस्ट्रेट ने कांवड़ यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि आज भी अब तक करीब 50 लाख कांवड़िये आ चुके हैं. कुल मिलाकर व्यवस्था एकदम ठीक चल रही है. हमने पहले ही इतनी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने का आंकलन कर लिया था.
वहीं दूसरी तरफ आज सावन शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर स्नान कर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भक्तों की लाइन लगी हुई नजर आई.
डीएम ने कहा कि हरिद्वार और आसपास के जिलों मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर और सहारनपुर से भी कांवड़िये गंगाजल लेने के लिए पहुंचे.
उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हमने पहले ही सभी को मास्क पहनने के आदेश जारी किए थे लेकिन भीड़ होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका.
डीएम ने कहा कि आज से भीड़ कम होने लगी है तो हमने मास्क को अनिवार्य कर दिया है और टेस्टिंग को भी बढ़ाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -