Uttarakhand Tourist Place: पहाड़ों की खूबसूरती करती है आकर्षित तो, उत्तराखंड के इन अनछुए हिल स्टेशन्स को जरूर आजमाएं
Tourist Place of Uttarakhand: घुमक्कड़ी के शौकीन लोगों के लिए हिल स्टेशन्स हमेशा से ही एक आकर्षण का केंद्र रहे हैं. हर साल हिल स्टेशन्स पर पर्यटकों की एक बड़ी संख्या पहुंचती है. वहीं अगर आप भी हिल स्टेशन पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आज आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताएंगे जहां आप ना सिर्फ फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर सकते हैं बल्कि आपकी जेब पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजबरखेत नेचर रिजर्व - मसूरी के पास ही मौजूद इस नेचर रिजर्व में आपको प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही शांति के पल गुजारने का मौका मिलेगा. बर्फ से ढके पहाड़ और अलग-अलग प्रजाति के पक्षी आपको बरबस अपनी तरफ आकर्षित करेंगे.
कुलड़ी बाजार - उत्तराखंड की पारंपरिक चीजों से जुड़ाव महसूस करते हैं तो ये बाजार आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है. यहां आपको कई खास चीजें खरीदने का मौका मिल सकता है.
लैंडोर - मसूरी से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस हिल स्टेशन के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. इस अछूते खूबसूरत हिल स्टेशन में आपको ना सिर्फ शांति से छुट्टियां बिताने का मौका मिलेगा बल्कि यहां आपको होमस्टे में रुकने का भी अनुभव मिलेगा.
सैंजी गांव - मसूरी के काफी पास मौजूद ये गांव कॉर्न विलेज के नाम से भी जाना जाता है. यहां उम्दा किस्म की मक्के की खेती की जाती है. इस अनछुए प्रकृति के सौंदर्य को देखकर आपका मन मुग्ध हो जाएगा.
मॉस्सी फॉल्स - मसूरी से बाला हिसार के रास्ते पर करीब सात किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये वाटरफॉल पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां आप ना सिर्फ नेचर की अनोखी खूबसूरती देखेंगे बल्कि परिवार के साथ ये एक अच्छा पिकनिक स्पॉट साबित होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -