Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत, कहीं कार नदी में गिरी तो कहीं हाईवे बंद, देखिए तस्वीरें
उत्तराखंड में तेज बारिश के बाद तबाही मची हुई है. चमोली में देर रात हुई तेज बारिश से बद्रीनाथ हाईवे पर दीवार ढह गई, जिसके बाद हाईवे बंद कर दिया गया है. इसी के साथ चमोली जिले में बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. जिले के कई इलाकों में लैंडस्लाइड के बाद रास्ते बाधित हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाथ ही टिहरी गढ़वाल में भी तेज बारिश के बाद हाल-बेहाल है. टिहरी गढ़वाल के कौड़ियाला में बुधवार सुबह एक कार नदी में गिर गई. मौके पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम बुलाई गई. कार नदी में गिरने के बाद नंबर प्लेट नदी किनारे से बरामद की गई है. डीप-डाइविंग टीम मौके पर भेजी गई.
इसी के साथ बद्रीनाथ हाईवे पर पुरसाड़ी के पास सड़क की आरसीसी दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. जिसके बाद सीमेंट, सरिया और कंक्रीट से बनी इस दीवार के ढह जाने से दीवार से लगे स्टील गार्डर पुल का भी खतरा उत्पन्न हो गया हैं.जेसीबी मशीन की मदद से हिल साइड कटिंग कर इस स्थान पर हाईवे को वाहनों की आवाजाही लायक बनाया जा रहा हैं.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग से बद्रीनाथ तक कई स्थान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ड्रेंनेजसिस्टम के लिए सड़क के किनारे बनाई गई नालियां भी क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ ब्लॉक हो गई हैं. सड़क पर बने पुस्ते भी कई स्थानो पर क्षतिग्रस्त हैं.
बद्रीनाथ में राहगीर जान हथेली पर रखकर इस सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं. अगर बारिश ऐसे ही जारी रही तो पुरसाड़ी के पास चमोली जिला मुख्यालय और बद्रीनाथ धाम को जोड़ने वाला पुल कभी भी ढह सकता हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -