Tehri Garhwal Accident: टिहरी में 50 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बोलेरो, छह लोगों की दर्दनाक मौत
Tehri Bolero Car Accident: उत्तराखंड के टिहरी आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों के एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयावह रहा होगा. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.
खबर के मुताबिक ये सभी यात्री बोलेरो कार में सवार होकर उत्तरकाशी से चंबा की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में ये कार हादसे का शिकार हो गई और खाई में जाकर गिरी. इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये गाड़ी जब खाई में गिरी तो इसमें आग लग गई. जिससे गाड़ी में सवार यात्री भी झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ये गाड़ी उत्तराखंड की थी.
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही 108 सहित प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -