Uttarakhand: शपथ ग्रहण के लिए पिछौड़ा और नथुली पहनकर पहुंची थीं धामी सरकार की ये मंत्री, पारंपरिक लुक ने सभी का ध्यान खींचा, देखें तस्वीरें
Uttarakhand Cabinet Minister Rekha Arya: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) मुख्यमंत्री बने हैं. धामी के मंत्रिमंडल में 8 चेहरे शामिल हुए हैं. सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ कल शपथ ग्रहण की थी. सोमेश्वर विधानसभा से विधायक चुनी गई रेखा आर्य (Rekha Arya) ने भी कल कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हर किसी की निगाह रेखा आर्य पर भी टिकी रही. दरअसल उनके पारंपरिक लुक ने शपथ ग्रहण समारोह में सभी का ध्यान खींचा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशपथ ग्रहण समारोह के लिए रेखा आर्य पारंपरिक परिधान लाल रंग का पिछौड़ा पहनकर सज-धज कर पहुंची थी. इस परिधान को पहाड़ पर मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं द्वारा पहना जाता है.
रेखा आर्य ने अपने लुक को खास बनाने के लिए मांग टिका लगाया था और माथे पर लाल रंग की चौड़ी बिंदिया भी सजाई थी. रेखा आर्य ने नाक में सोने की नथुली भी पहनी हुई थी और हाथों में काफी भारी कंगन भी नजर आ रहे थे. उन्होंने गलोबंद के साथ हंसुली भी पहनी हुई थी.
बता दें कि रेखा आर्य द्वारा पहना गया पिछौड़ा पहाड़ी महिलाओं द्वारा तीज-त्यौहारों या शादी और अन्य मांगलिक आयोजनों पर पहना जाता है. इसे पिछौड़ा कुंमाऊं की संस्कृति का प्रतीक माना जाता है. पिछौड़ा पर खास तरह का प्रिंट डिजाइन किया जाता है जिसे स्थानीय भाषा में रंग्वाली के नाम से जाना जाता है.
धामी सरकार में मंत्री बनी रेखा आर्य सोमेश्वर विधानसभा से विधायक चुनकर आईं हैं. रेखा आर्य भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं पिछली पुष्कर सिंह धामी सरकार में भी मंत्री थीं. 43 साल की रेखा आर्य ने ग्रेजुएशन किया है. इनके पास कुल 25.20 करोड़ की संपत्ति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -