Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के 12वें CM बने पुष्कर सिंह धामी के नाम दर्ज हुए ये पांच रिकॉर्ड
उत्तराखंड (Uttarakhand) के हालिया विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बीजेपी के इस जीत ने प्रदेश की राजनीति में कई रिकॉर्ड बनाये हैं. जहां एक तरफ पार्टी ने 70 में 47 सीटों पर जीत कर, पहाड़ी राज्य में सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए मार्ग प्रशस्त किया, वहीं सीएम धामी को चुनाव हारने के बाद भी दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद एक नए राजनीतिक अवधारणा की शुरुआत की है. आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार रिकॉर्ड-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली बार है जब सूबे का कोई सीएम अपनी पार्टी को विधानसभा चुनाव में जीत दिला पाया है.
सूबे में पहली बार है जब कोई सत्ताधारी पार्टी लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है.
सूबे में पहली बार हुआ कि चुनाव के बाद भी सीएम पद मौजूदा सीएम को ही सौंपा गया, वो भी खुद का चुनाव हारने के बाद.
सीएम पुष्कर सिंह धामी को सूबे के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है.
ऐसा सूबा है जहां मौजूदा वक्त में 7 पूर्व मुख्यमंत्री जिंदा हैं, सिर्फ एक पूर्व सीएम की मौत हुई है, जिनका नाम नारायण दत्त तिवारी है. तस्वीरों में पहले स्थान पर ऊपर से उत्तरखंड के पहले सीएम नित्यानंद स्वामी, भगत सिंह कोश्यारी, नारायण दत्त तिवारी (राज्य के एक मात्र सीएम जिनका निधन हो चुका है), बी.सी. खंडूरी, हरीश रावत और नव निर्वाचित सीएम पुष्कर सिंह धामी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -