Uttarakhand News: देहरादून में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, देखें तस्वीरें
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है. बढ़ती हुई गर्मी और बिजली की रोस्टिंग से लोगों को राहत मिली है. देहरादून सहित प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. वहीं देहरादून और उसके आस पास हुई बारिश से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है, जहां देहरादून का तापमान 44 डिग्री तक जा रहा था, बारिश के बाद ये तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीवन काफी मुश्किल में डाल रखा था. बढ़ती गर्मी से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ था.
वहीं प्रदेश में आज हुई बारिश से गर्मी से तो राहत मिली ही ही है साथ ही प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग भी पर भी कुछ हद तक लगाम लग सकेगी. क्योंकि बिजली की मांग पूरी करने के लिए राज्यसरकार को बाजार से बिजली खरीदनी पड़ रही थी.
बारिश होने से बिजली मांग पर भी असर पड़ेगा मांग घाट जाएगी. साथ ही प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी से लोगो को राहत मिलेगी.
वहीं 28 तारीख से प्रदेश में मानसून आने वाला है. इसको लेकर भी विभागो की तरफ से अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
फिलहाल बारिश से कुछ हद तक लोगों को राहत मिली है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -