Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी में खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में रुकावट, सेना कर रही इंतजार
Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी के मताली हेलीपैड (Matali Hellipad) पर रेस्कयू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, खराब मौसम के कारण द्रौपदी के डंडा -2 शिखर (Danda Shikhar) के लिए रेस्कयू ऑपरेशन में देरी हो रही है. वहीं उत्तराखंड के डीजीपी के अनुसार एवलांच से कुल 19 शव बरामद किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तरकाशी एवलांच हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही 13 लोग लापता है. बता दें कि 70 घंटे से रेस्कयू ऑपरेशन जारी है लेकिन बीच-बीच में मौसम खराब होने के चलते रेस्कयू ऑपरेशन रोकना पड़ रहा है. ये घटना द्रोपदी का डांडा शिखर (Danda) पर हिमस्खलन के बाद हुई है.
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी हिमस्खलन के बाद अब तक कुल 19 शव बरामद किए गए हैं. शुक्रवार को उन्नत हेलीकाप्टर से शवों को मताली हेलीपैड तक लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मौके पर कुल 30 बचाव दल तैनात हैं. इसी के साथ शुक्रवार को भी मौसम रेस्कयू ऑपरेशन में बाधा डाल सकता है क्योंकि उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं. वहीं 10 ट्रैकर ट्रेनी अभी भी लापता है और 19 शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं.
बता दें कि उत्तरकाशी एवलांच हादसे में गुरुवार से हाई एल्टिट्यूड वॉर फेयर स्कूल गुलमर्ग की टीम भी लग चुकी है. ये टीम भी हिमस्खलन में फंसे हुए लोगों को रेस्कयू कर रही हैं. ये गुलमर्ग और सियाचिन जैसे हाई एल्टिट्यूड पर युद्ध करने में पारंगत होते हैं. टीम के 15 लोग पहले ही उत्तरकाशी पहुंच चुके थे. ये टीम सेना को भी ग्लेशियर में कैसे बचाव करना है उसकी ट्रेनिंग देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -